शाहिद कपूर की ‘उड़ता पंजाब’ आखिर क्यों हैं विवादों में, जानिए एक क्लिक में
‘उड़ता पंजाब’ पिछले काफी दिनों से विवादों में छाई हुई है। फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड और बॉलीवुड हस्तियों के बीच एक जंग छिड़ गई है।
नई दिल्ली: अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पिछले काफी दिनों से विवादों में छाई हुई है। फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड और बॉलीवुड हस्तियों के बीच एक जंग छिड़ गई है। फिल्म के कुछ सीन और भाषा को लेकर पहले सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसमें कैंची चला दी थी।
इसे भी पढ़े:- भड़के अनुराग कश्यप, कहा 'उड़ता पंजाब पर सेंसरशिप उ.कोरिया के तानाशाहीपूर्ण शासन जैसा'
तो क्या 'उड़ता पंजाब' से हट जाएगा 'पंजाब'?
89 सीन पर चली सेसंर बोर्ड की कैंची, अब नाम को लेकर मचा विवाद
फिल्म में से करीब 89 सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है। अब फिल्म के नाम को लेकर नया विवाद छेड़ दिया गया है।
फिल्म का नाम बदलने पर क्या कहता है (एफसीएटी)
फिल्म सर्टिफिकेशन ट्रिब्यूनल (एफसीएटी) के अनुसार फिल्म में कुछ ऐसे सीन है जिसकी वजह से लोगों के सामने पंजाब की छवि खराब हो सकती है। इसलिए अब सेंसर बोर्ड ने 'उड़ता पंजाब' में से 'पंजाब' नाम हटाने का आदेश दिया है।
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 भी एक बड़ा कारण
2017 में विधानसभा चुनाव हैं होने वाले है और ऐसा माना जा रहा है कि यह चुनाव इस विवाद को खड़ा करने का अह्म कारण हैं। ऐसे में एक राज्य में ड्रग्स का मुद्दा दिखाए जाने से चुनावों पर प्रभाव पड़ना निश्चित ही है।
सेंसर बोर्ड की चाहत पर बॉलीवुड हुआ नाराज
सेंसर बोर्ड कमेटी चाहती है कि यह फिल्म पंजाब राज्य की पृष्ठभूमि पर ना होकर केवल एक काल्पनिक फिल्म हो। उनके इस फैसले से बॉलीवुड काफी नाराज है और सोशल मीडिया पर खूब बहस चल रही है। लोग सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी की काफी आलोचना कर रहे हैं। फिल्मी हस्तियों ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर निकालनी शुरु कर दी है।
अगली स्लाइड में जानिए पूरा मामला:-