A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शाहिद कपूर ने शेयर की अपनी बेटी मीशा की पहली तस्वीर

शाहिद कपूर ने शेयर की अपनी बेटी मीशा की पहली तस्वीर

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने इसी साल जन्मीं अपनी बेटी मीशा की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि, इस तस्वीर में मीशा का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उनके पैर जरूर दिख रहे हैं।

Facebook Photo- India TV Hindi Facebook Photo

मुंबई: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने इसी साल जन्मीं अपनी बेटी मीशा की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि, इस तस्वीर में मीशा का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उनके पैर जरूर दिख रहे हैं। शाहिद और मीरा राजपूत की बेटी मीशा ने गुलाबी रंग के जूते पहन रखे हैं। 

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शाहिद ने यह तस्वीर सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर शेयर की हैं। शाहिद ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘मी के जूते’। मीशा का जन्म 26 अगस्त, 2016 को हुआ था। शाहिद और मीरा, करन जौहर के लोकप्रिय शो 'कॉफी विद करन' में नजर आने वाले हैं। इस एपिसोड का प्रसारण रविवार को होगा।

शाहिद जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में दिखाई देंगे। वह फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ भी काम कर रहे हैं।

Latest Bollywood News