मुंबई: किसी भी दंपति के लिए माता-पिता बनना सौभाग्य की बात होती है। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर बीते वर्ष ही बेटी के पिता बने हैं। अपनी लाडली को लेकर पापा शाहिद का कहना है कि उनके लिए बेटी मीशा से बेहतर कुछ और नहीं है। शाहिद ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे लिए मीशा से बेहतर कुछ और नहीं है। हर लड़की पूरे परिवार के लिए वरदान होती है।"
इसे भी पढ़े:-
मीरा राजपूत ने पिछले साल 26 अगस्त को बेटी मीशा को जन्म दिया था। पापा बनने पर शाहिद बेहद खुश थे। मीरा और शाहिद जुलाई 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे।
फिलहाल शाहिद इन दिनों विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘रंगून’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में उनके अलावा कंगना रनौत और सैफ अली खान भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 24 फरवीर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इसके शाहिद संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में भी काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अहम किरदारों में दिखाई देंगे।
Latest Bollywood News