सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां कुछ भी वायरल होने में समय नहीं लगता है। इस वक्त बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की काफी चर्चा हो रही है, लेकिन इसकी वजह वो खुद नहीं, बल्कि उनका एक हमशक्ल है। जी हां, और दिलचस्प बात ये है कि शाहिद का ये डुप्लीकेट खुद एक एक्टर है। इस पर यूजर्स खूब ट्वीट कर रहे हैं।
दरअसल, इसकी शुरुआत एक फेसबुक पोस्ट से हुई थी, जहां किसी ने आइरिश एक्टर सिलियन मर्फी की फोटोज शेयर की थी। इसमें एक तस्वीर द डार्क नाइट और दूसरी पीकी ब्लाइंडर्स की थी। इसके बाद यूजर्स कमेंट करने लगे कि इसकी शक्ल शाहिद कपूर से काफी हद तक मिलती और बस इसके बाद ये तस्वीरें वायरल हो गईं।
मीरा ने एनिवर्सरी पर शाहिद कपूर से कहा, 'हर रोज तुमसे प्यार होता है'
जानकारी के अनुसार, सिलियन मर्फी 'बैटमैन बिगिन्स' और 'पीकी ब्लाइंडर्स' जैसी मूवीज में नज़र आ चुके हैं। इन दिनों फिल्मों में उनकी अदाकारी की दर्शकों ने जमकर तारीफ की थी।
Latest Bollywood News