A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शाहिद कपूर ने 'कबीर सिंह' में ऑनस्क्रीन भाभी आंचल चौहान की इस तरह की मदद

शाहिद कपूर ने 'कबीर सिंह' में ऑनस्क्रीन भाभी आंचल चौहान की इस तरह की मदद

अपनी आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद की भाभी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री आंचल चौहान ने कहा कि उनके सह कलाकार ने शूटिंग के दौरान हर तरह से उनकी मदद की है।

Aanchal chauhan and shahid kapoor- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Aanchal chauhan and shahid kapoor

अपनी आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह'(Kabir Singh) में शाहिद कपूर(shahid Kapoor) की भाभी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री आंचल चौहान ने कहा कि उनके सह कलाकार ने शूटिंग के दौरान हर तरह से उनकी मदद की है।

आंचल के मुताबिक, 'कबीर सिंह' के लिए शूटिंग करने के वक्त वह रंगमंच के एक नाटक पर भी काम कर रही थीं। रिपोर्ट के मुताबिक "यह एक ऐसा नाटक था जिसमें हर किरदार के लिए दो कलाकार थे।" आंचल 'कबीर सिंह' के लिए पहले ही डेट्स दे चुकी थीं।

एकबार देर रात को, एक दूसरी अभिनेत्री जिन्हें पारो का किरदार निभाना था, वह बीमार पड़ गईं और फिर आंचल को इस किरदार को निभाने के लिए कहा गया। हालांकि, 'कबीर सिंह' को वह पहले ही अपने डेट्स दे चुकी थीं।

चीजों को व्यवस्थित करने के लिए आंचल ने प्रोड्क्शन टीम से उन्हें हर रोज शूटिंग से जल्दी फ्री कर देने के लिए मना लिया। हालांकि ऐसा होने में किसी वजह से देरी हो रही थी।

आंचल इसी वजह से व्यक्तिगत तौर पर अंतिम दृश्य में शामिल सभी कलाकारों से जाकर मिलीं। उन्होंने शाहिद कपूर को अपनी इस स्थिति के बारे में बताया।

आंचल ने एक बयान में कहा, "यह एक बहुत तनावपूर्ण दिन था और जब शाहिद और पूरी टीम ने मेरे हिस्से की शूटिंग को जल्द से जल्द खत्म करने में मेरी मदद की, तब मुझे एहसास हुआ कि बड़े स्टार्स की ये छोटी-छोटी बातें नए प्रतिभाओं के लिए बहुत मायने रखती हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने शाहिद को मेरी स्थिति के बारे में बताया तो शाहिद ने बिना देर किए जल्दी से शूटिंग शुरू कर दी, ताकि मैं समय से अपने नाटक पर पहुंच सकूं। उन्होंने मुझे थिएटर परफॉर्मेस के लिए शुभकामनाएं भी दीं।"

Also Read:

Bharat Box Office Collection: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' ने छह दिन में की इतने करोड़ की कमाई

बैंकॉक में कपड़े बेचती नजर आईं दिलबर क्वीन नोरा फतेही, वायरल हुआ वीडियो

Latest Bollywood News