पहली बार 100 करोड़ के क्लब में पहुंची शाहिद की कोई फिल्म, भाई ईशान खट्टर ने किया दिया ये रिएक्शन
शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
मुंबई: शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके सथ ही शाहिद कपूर की 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली ये पहली फिल्म बन गई है। इस मौके पर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। ईशान लिखते हैं-
"आज मेरे बड़े भाई के लिए जितनी खुशी हो सकती है, वो हो रही है। वो हमेशा मेरे लिए एक शाइनिंग व्यक्तित्व का उदाहरण रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि आप इस शानदार सफलता के काबिल हैं। लेकिन जिस तरह आप इतने जटिल, खोए हुए और क्षतिग्रस्त किरदार निभाते हैं और फिर घर लौटकर फैमिली मैन बन जाते हैं वो मुझे चौंकाता है। आप जिम्मेदार बेटे, जिम्मेदार पिता-पति और भाई हैं। और कबीर सिंह के दमदार प्रदर्शन से मुझे हैरान कर देने के लिए भी आपका शुक्रिया।''
शाहिद कपूर ने अपने भाई ईशान और पत्नी मीरा राजपूत के संग इस सफलता का जश्न मनाया। बता दें, कबीर सिंह तेलुगू सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है। यह कहानी एक ऐसे सर्जन की है जिसे बहुत गुस्सा आता है। वो अपनी गर्लफ्रेंड से बिछड़ने के बाद नशा करने लगता है।
संदीप वांगा के निर्देशन में बनी कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की रोमांस लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आ रही है कि फिल्म 5वें दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। पहले ही दिन शाहिद कपूर को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दिलाने वाली फिल्म कबीर सिंह ने 5 दिनों में 104.90 करोड़ की कमाई कर ली है।
कबीर सिंह का निर्देशन संदीप रेड्डी ने किया है। यह फिल्म 21 जून को रिलीज हुई है।
Also Read:
'अर्जुन पटियाला' का पहला गाना 'मैं तेरा दीवाना' रिलीज, गुरु रंधावा की आवाज पर दिलजीत दोसांझ के ठुमके
Kabir Singh Box Office Collection Day 5: शाहिद- कियारा फिल्म कबीर सिंह 100 करोड़ के क्लब में शामिल