A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘उड़ता पंजाब’ को हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी, बॉलीवुड ने जताई प्रतिक्रिया

‘उड़ता पंजाब’ को हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी, बॉलीवुड ने जताई प्रतिक्रिया

‘उड़ता पंजाब’ को लंबे वक्त से विवाद में बने रहने के बाद बंबई उच्च न्यायलय से राहत की सांस मिली। हाईकोर्ट के इस फैसले पर बॉलीवुड ने भी अपनी प्रतिक्रिया जताई है।

udta- India TV Hindi udta

मुंबई: अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म उड़ता पंजाब को लंबे वक्त से विवाद में बने रहने के बाद बंबई उच्च न्यायलय से राहत की सांस मिली। फिल्म के कई दृश्यों और डायलॉग्स पर कांट छांट की सेंसर बोर्ड की मांग के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय जाने वाले फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए उसे एक ऐतिहासिक फैसला और पूरे फिल्म जगत की जीत बताया। फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने उच्च न्यायालय के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “वकीलों की कड़ी मेहनत रंग लाई। मैं फैसले से बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि फिल्मों को उनके संदर्भ के हिसाब से देखा जाएगा और सिनेमा पर कोई रोकटोक नहीं होगी।“

इसे भी पढ़े:- Udta Punjab: फिल्म में सिर्फ 1 कट, 48 घंटे में मिलेगा दूसरा सर्टिफिकेट

फिल्म इंडस्ट्री को मिलकर सेंसर बोर्ड के खिलाफ खड़ा होना चाहिए: रोहित शेट्टी

‘उड़ता पंजाब’ को 13 कट के साथ A श्रेणी में मूंजरी: निहलानी

बादल सरकार 'उड़ता पंजाब' पर रोक लगाने का विचार नहीं कर रही: अकाली दल

उन्होंने कहा, “आज मैं अपने निर्माता के साहस और अपने वकीलों की कड़ी मेहनत को सलाम करता हूं। अब फिल्म पास कर दी गई है और हम इसे 17 जून को रिलीज कराने के लिए लडेंगे। मैं फैसले से बहुत खुश हूं और राहत महसूस कर रहा हूं।“

सेंसर बोर्ड के नाम से मशहूर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इससे पहले शाहिद कपूर अभिनीत ‘उड़ता पंजाब’ में 89 जगह कांट छांट करने को कहा था।
इसके बाद फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का रूख किया था।

उच्च न्यायालय ने सोमवार को फिल्म की रिलीज को मंजूरी दे दी है। लेकिन फिल्मकार को फिल्म में एक आपत्तिजनक दृश्य हटाने और एक संशोधित डिस्क्लेमर देने को कहा।  उच्च न्यायालय ने कहा कि उन्होंने फिल्म की पटकथा में ऐसा कुछ नहीं पाया जो पंजाब को खराब तरीके से दिखाता हो या भारत की संप्रभुता या अखंडता को प्रभावित करता हो जिसका सेंसर बोर्ड ने दावा किया था।

Latest Bollywood News