TV Ka Dum: शाहरुख खान ने बताया कैसे शुरू हुआ उनका सिग्नेचर स्टेप, देखें Video
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जितना अपने रोमांस के लिए फेमस हैं, उतने ही अपने सिग्नेचर स्टेप के लिए भी जाने जाते हैं।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जितना अपने रोमांस के लिए फेमस हैं, उतने ही अपने सिग्नेचर स्टेप के लिए भी जाने जाते हैं। जब वह अपनी बांहे फैलाते हैं तो लड़कियां अपना होश खो बैठती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उनके इस स्टेप की शुरुआत कैसे हुई थी। शाहरुख ने पहली बार इस बात का खुलासा किया।
इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव टीवी का दम में शाहरुख ने बताया- ''मैं अपने पहले गाने इस जहां से नहीं है मेरी आखें की शूटिंग कर रहा था। सरोज खान डांस सीखा रही थीं। गाने के स्टेप ऐसे थे, जो मुझसे हो नहीं पा रहा था। ज़िंदगी में पहली बार एहसास हुआ कि मुझसे कुछ हो नहीं सकता। सरोज जी मुझे बहुत मानती थीं। तब मैंने डांस करते-करते अपना सिग्नेचर स्टेप किया और सरोज जी को कहा कि क्या मैं ऐसा कर लूं। उन्होंने कहा कि कर लो। तब से मुझे जब भी कोई स्टेप नहीं आता तो मैं ये स्टेप कर लेता हूं। शाहरुख ने इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा और होस्ट मनीष पॉल के साथ ये स्टेप किया।''
टीवी की खासियत बताते हुए शाहरुख ने कहा- ''टीवी का दम बहुत बड़ी बात है। मैं यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरी फिल्में ठीक-ठाक नहीं कर रही। लगता है टीवी पर काम मागूंगा तो मिलेगा। मैं सही मायने में टीवी का दम हूं। टीवी नहीं होता तो मैं, रजत सर, मनीष, कई सिगर्स आज यहां नहीं होते।''
''हमारे ज़माने में टीवी का मतलब सिर्फ पांच चीजें थीं- कृषि दर्शन, दूरदर्शन, मीनू तलवार, सलमा सुल्तान, चित्रहार। हम अपने अमीर पड़ोसी के घर रविवार को चटाई पर बैठकर फिल्म देखते थे। हमारे समय में टीवी का बहुत महत्व था। 90 के दशक में बहुत सारे टीवी शो आ गए। उस समय न्यूज बदला, टीवी का प्रोग्राम बदला। उस समय रामायण, महाभारत महान शो थे। टीवी नहीं होता तो तो मुझे हमारे देश की पौराणिक कथाओं, संस्कृति, इतिहास के बारे में पता ही नहीं चलता।''
''टीवी सीरियल्स प्रोफेशनली मेरी मां है। टीवी पर आकर हमें ऐसी बातें कहने का मौका मिलता है, जो शायद हम कहीं और नहीं कर पाते।''
''हालांकि टीवी में सबकुछ अच्छा ही नहीं है। इसने कुछ बदला भी है। आज न्यूज व्यूज बन गया है। हमसे भी बड़े सुपरस्टार न्यूज एंकर होते हैं। हम लड़ ले तो आरोप लगते हैं कि इसने शराब पी होगी, घमंड हो गया है, लेकिन एंकर लड़ते हैं तो अच्छा माना जाता है। हम यंग देश हैं। हमारे देश में 70-75% आबादी युवाओं की है। आज लोग टीवी से दूर हो रहे हैं। रजत जी से रिक्वेस्ट करता हूं है कि ऐसे प्रोग्राम बनाए जाएं, जिससे देश के युवा टीवी पर वापस आएं। आज के युवा नेटफ्ल्कि्स, हॉटस्टार पर ज्यादा समय बिताते हैं, लेकिन ज़रूरी है कि वो लोग हमारे कल्चर को देखें। ऐसे प्रोग्राम बनने चाहिए जिससे युवा टीवी पर वापस आएं।''
Also Read:
TV Ka Dum: अरिजीत सिंह पिछले 10 साल में बॉलीवुड के बेस्ट सिंगर- हिमेश रेशमिया
TV Ka Dum Conclave: सोनम कपूर ने कहा- बहुत से फिल्म स्टार्स उनसे बेहतर हैं