मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ एक ही दिन बुधवार को सिनेमाघरों में टकराई। पिछले काफी समय से दोनों फिल्मों के टकराव को लेकर चर्चा बनी हुई थी। हालांकि दोनों ही फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होने के कारण दर्शक दो जगहों में बंट गए हैं। इसे लेकर शाहरुख ने कहा कि उन्हें आशा थी कि दोनों फिल्में टकराव से बच जाएंगी। शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, "ऋतिक चाहते थे कि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज न होतीं तो अच्छा रहता। आपको, यामी गौतम, डैड और संजय गुप्ता को प्यार, 'काबिल' अद्भुत होगी।"
इसे भी पढ़े:-
शाहरुख के ट्वीट के बाद ऋतिक ने 'दिलवाले' अभिनेता से कहा कि एक गुरु के रूप में शाहरुख की फिल्म उन्हें जरूर प्रेरणा देगी। ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे यकीन है कि 'रईस' से शाहरुख एक गुरु की तरह मुझे दोबारा प्रेरित करेंगे और एक छात्र के रूप में मुझे उम्मीद है कि 'काबिल' से आपको मुझपर गर्व होगा।"
'रईस' गुजरात में शराबबंदी की पृष्ठभूमि पर बनी है। जबकि 'काबिल' एक अंधे जोड़े की एक प्रेम कहानी है। ‘रईस’ में शाहरुख के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं ऋतिक के साथ ‘काबिल’ में यामी गौतम, रोनित रॉय और रोहित रॉय भी अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।
Latest Bollywood News