A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शाहरुख खान को आज भी है नेशनल अवॉर्ड ना मिल पाने का अफसोस, दिया यह बयान

शाहरुख खान को आज भी है नेशनल अवॉर्ड ना मिल पाने का अफसोस, दिया यह बयान

शाहरुख खान ने 70 से अधिक फिल्मों में काम किया है लेकिन आजतक उन्हें नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है।

<p>shah rukh khan</p>- India TV Hindi shah rukh khan

कोलकाता: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को हजारों अवॉर्ड्स मिल चुके हैं लेकिन उन्हें किसी भी फिल्म के लिए अब तक नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है। सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस बात का अफसोस जताया है। शाहरुख ने कहा कि उनको राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिलने और उनकी कोई भी फिल्म कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में नहीं दिखाए जाने का अफसोस है। हालांकि, शनिवार को उनकी आगामी फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर केआईएफएफ में दिखाया गया। बेहद लोकप्रिय अभिनेता ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फिल्म महोत्सवों में या तो उन्हें डांस करने या लोगों के स्वागत में कुछ अच्छे शब्द कहने के लिए बुलाया जाता है, लेकिन बौद्धिक विचार-विमर्श के लिए नहीं बुलाया जाता है। 

शाहरुख ने कहा, "मैंने अबतक 70 फिल्में की है, लेकिन मुझे फिल्म महोत्सवों में या तो नाचने या फिर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने और लोगों के साथ अच्छे से पेश आने के लिए बुलाया जाता है और कुछ भी बौद्धिक काम करने के लिए नहीं बुलाया जाता।" उन्होंने कहा, "इसका कारण यह है कि मैं बहुत बुद्धिमान नहीं हूं और मैं बहुत होशियार नहीं हूं।" 

शाहरुख ने हालांकि कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले 12 सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े होने के बाद से वह बुद्धिमान व होशियार बन गए हैं। उन्होंने कहा कि शायद अगले 10 सालों में कभी ऐसा भी समय आएगा, जब उनकी फिल्म इस तरह के किसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनेगी। 

शाहरुख ने आगे कहा, "यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि मुझे कभी भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिला।" केआईएफएफ के आयोजकों ने उन्हे क्रिस्टल ट्रॉफी प्रदान किया। अभिनेता ने कहा, "एकमात्र पुरस्कार जो आज मुझे मिला, वह केआईएफएफ है, जिसे ममता दी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ने मुझे बड़े प्यार से दिया। यह एक खास क्रिस्टल अवार्ड है।"

Latest Bollywood News