A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शाहरुख खान करेंगे हिन्दी में 'TED Talks...' की मेज़बानी

शाहरुख खान करेंगे हिन्दी में 'TED Talks...' की मेज़बानी

शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों में शानदार अभिनय का जादू तो दुनियाभर के लोगों पर चलाया है। किंग खान ने आज भले ही सिनेमा जगत में कई शानदार फिल्में दी हैं। अब एक बार फिर वह टीवी पर आने के लिए तैयार हैं। दरअसल शाहरुख जल्द ही एक टॉक शो...

shah rukh khan- India TV Hindi shah rukh khan

मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों में शानदार अभिनय का जादू तो दुनियाभर के लोगों पर चलाया है। किंग खान ने आज भले ही सिनेमा जगत में कई शानदार फिल्में दी हैं। लेकिन शाहरुख भी उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत छोटे पर्दे से की और अब एक बार फिर वह टीवी पर आने के लिए तैयार हैं। दरअसल शाहरुख जल्द ही एक टॉक शो 'टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच' की मेजबानी करते हुए दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़े:-

बॉलीवुड के बादशाह को आशा है कि वह पहले हिंदी टेलीविजन टॉक शो 'टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच' के जरिए देश और दुनिया की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने और समाज में बदलाव लाने में सक्षम होंगे। शाहरुख इस शो के मेजबान होंगे और इसकी शुरुआत गैर लाभ मीडिया संगठन 'टेड' और 'स्टार इंडिया' के साथ किया जा रहा है। '21 सेंचुरी फॉक्स' की एक यूनिट ने इसकी घोषणा की।

शाहरुख ने एक बयान में कहा, "मेरा मानना है कि 'टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच' भारत में कई लोगों को प्रेरित करेगा। इस विषय के साथ मैं स्वयं को जोड़ सकता हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि किसी प्रकार के बदलाव के लिए मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम है।" उन्होंने कहा, "मैं इस शो के लिए 'टेड' और 'स्टार इंडिया' के साथ काम करने को उत्साहित हूं। इस शो के जरिए हम भारत और विश्व में युवा पीढ़ी को प्रेरित करने में सक्षम होंगे।"

इस शो का प्रसारण 'स्टार प्लस' पर होगा, जिसमें कई वक्ताओं को बड़े विचार शेयर करते देखा जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि 'टेड' अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में शो के आयोजन के लिए काम कर रहा है।

Latest Bollywood News