नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ पॉलिटिक्स की वजह से ही नहीं अपनी कविताओं की वजह से भी जाने जाते थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कई अनमोल कविताएं लिखी हैं, इनमें से एक को तो शाहरुख खान के म्यूजिक वीडियो के लिए भी इस्तेमाल किया गया था।
वाजपेयी जी का आज 93 साल की उम्र में निधन हो गया। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर और स्वर्गीय जगजीत सिंह और यश चोपड़ा एकसाथ आकर उनकी कविता पर एक यादगार वीडियो बनाया था।
इस वीडियो का टाइटल था क्या खोया, क्या पाया, जो वाजपेयी जी की किताब मेरी इक्वावन कविताओं में से लिया गया था।
अटल बिहारी वाजपेयी
यहां देखिए ये वीडियो-
यह अल्बम साल 2002 में रिलीज हुआ था। इस वीडियो में जगजीत सिंह ने अपनी आवाज दी थी। संवेदना नाम की इस कविता को इंग्लिश में सेंस्टिविटी नाम से ट्रांसलेट किया गया था। वाजेपयी जी की कविताओं में वो बात थी जिसकी वजह से उनकी कविताएं जो एक बार सुन लेता है ताउम्र नहीं भूल पाता है।
अटल बिहारी वाजपेयी
Latest Bollywood News