शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लास्ट रिलीज़ फिल्म 'जीरो' ने दर्शकों को निराश किया है। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ थीं। फिल्म की असफलता पर शाहरुख ने 9वें बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बात की। चीन में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- ''दुर्भाग्यवश जीरो को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। हो सकता है, मैंने गलत फिल्म बनाई। हो सकता है कहानी बताने का तरीक सही नहीं था। इसलिए मुझे थोड़ा डर लग रहा है कि यहां लोग फिल्म को कैसे लेंगे। आशा करता हूं कि लोग इसे पसंद करें।''
एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने 'जीरो' की असफलता के बारे में कहा था- ''मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं निराश हूं। मुझे समझना होगा कि क्या गलत हुआ। यह कहानी मैं बताना चाहता था इसीलिए मैंने यह फिल्म बनाई। मैंने एक फ्लाइट ली, लेकिन मैं ठीक से लैंड नहीं कर पाया।''
चीन में मीडिया से बात करते हुए शाहरुख ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- ''मैंने अभी फैसला नहीं लिया है कि आगे मैं कौन सी फिल्म करूंगा। मैंने सोचा था कि मैं कुछ महीनों का ब्रेक लूंगा और सोचूंगा कि मुझे आगे क्या करना है। मैं दिन में 16 घंटे काम करता हूं इसलिए अगर सुबह आपको आपका काम उत्साहित नहीं करता तो आपको उठना नहीं चाहिए।''
उन्होंने आगे कहा- ''मेरे स्टेज में, जब मैंने करीब 80 फिल्मों में काम किया है, ऐसा करियर बनाया है, इसमें मेरे साथ ऐसा होना चाहिए कि अगर मेरे पास कुछ अच्छा, एक्साइटिंग का नहीं है तो मुझे नहीं जाना चाहिए। फिलहाल मेरे पास ऐसा कुछ नहीं है। जब होगा, मैं काम शुरू कर दूंगा।''
Also Read:
इरफान खान को उदयपुर में 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के दौरान फैंस ने घेरा, सिक्योरिटी बढ़ाई गई
सारा अली खान ने अपने दोस्तों के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, क्या न्यूयॉर्क से आ गई हैं वापस ?
सलमान खान ने 'Bharat' का नया पोस्टर किया शेयर, नेवी ऑफिसर बने आए नजर
Latest Bollywood News