Image Source : Shah Rukh KhanShah Rukh Khan
बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में शाहरुख ने 'बाजीगर', 'डर', 'अंजाम', 'दीवाना' जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई। उन दिनों नकारात्मक भूमिकाएं कोई एक्टर नहीं करना पसंद करता था लेकिन शाहरुख ने लीक से हटकर नेगेटिव रोल किए और दर्शकों ने उनको इस रोल में बेहद पसंद भी किया। शाहरुख की फिल्मी जिंदगी में आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनीं 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' एक ऐसी फिल्मी थी जिसने शाहरुख को रोमांस का सबसे बड़ा नायक बना दिया और उसके बाद 'दिल तो पागल है', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'चक दे इंडिया' और 'देवदास' और 'वीर जारा' जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड में शाहरुख खान को सुपर सितारा बना दिया। उसके बाद शाहरुख खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 1990 से बॉलीवुड में शुरु हुआ उनका शानदार सफर आज भी जारी है।
Latest Bollywood News