मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘रईस’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह भले ही चुनाव लड़ते नजर आए हैं लेकिन उनका कहना है कि असल जिंदगी में वह राजनीति से एकदम दूर रहना चाहते हैं क्योंकि उन्हें राजनीति समझ नहीं आती।
इसे भी पढ़े:-
‘रईस’ में शाहरुख गुजरात के एक अवैध शराब तस्कर की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके धंधे को एक पुलिस अधिकारी चुनौती देता है और अंत में उसे चौपट कर देता है। फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने निभाई है।
शाहरुख से जब यह पूछा गया कि हालिया रिलीज उनकी क्राइम-थ्रिलर फिल्म में अपने किरदार की तरह क्या वह राजनीति में आना चाहते हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “मैं कुछ और करने की बजाए अभिनय करना पसंद करूंगा।“
सुपरस्टार ने कहा, “मैं अभिनय कर सकता हूं, मैं राजनीति नहीं कर सकता। अगर मैंने वह करना शुरू कर दिया तो जान ही निकल जाएगी मेरी तो। मुझे वह काम नहीं आता और न ही मैं वह करना चाहता हूं। मैं उससे जुड़ा नहीं हूं और जुड़ना चाहता भी नहीं हूं
फिल्म की सफलता के बाद मंगलवार की रात रखी गई एक पार्टी में शाहरुख ने यह बयान दिया। इस दौरान उनके साथ फिल्म के कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दिकी और सनी लियोन भी मौजूद थीं।
Latest Bollywood News