समर हॉलिडे पर हैं सुहाना खान, BFFs अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ की पार्टी, Video
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान लंदन में पढ़ाई करती हैं, लेकिन अभी वो गर्मी की छुट्टियों में भारत आई हुई हैं। मुंबई आने के बाद वो अपनी बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ पार्टी कर रही हैं।
नई दिल्ली: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान लंदन में पढ़ाई करती हैं, लेकिन अभी वो गर्मी की छुट्टियों में भारत आई हुई हैं। भारत आने से पहले वो अपने दोस्तों के साथ इटली की सैर पर थीं। उनके टूर की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। मुंबई आने के बाद वो अपनी बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ पार्टी कर रही हैं। वीडियो में सुहाना वाइट टॉप और शॉर्ट्स, अनन्या ब्लैक आउटफिट और शनाया वाइट टॉप, ब्लू डेनिम में नजर आ रही हैं।
सुहाना वॉग मैग्जीन के अगस्त महीने के कवर पेज पर आई थीं। उनका यह फोटोशूट बहुत चर्चा में रहा। हालांकि यह फोटोशूट नेपोटिज्म के बवाल में भी फंसता नजर आया। वॉग के सोशल मीडिया अकाउंट पर लोग नेपोटिज्म को लेकर बहस करने लगे थे, जिसके बाद वॉग ने कमेंट के ऑप्शन को बंद कर दिया था।
वॉग को दिए इंटरव्यू में सुहाना ने स्टार किड होने के फायदे-नुकसान से लेकर सोशल मीडिया ट्रोलिंग और अपने एक्टिंग करियर की बात की थी। उन्होंन कहा था- ''मुझे बहुत जल्दी समझ आ गया था कि हमारे लिए सब अलग है, लेकिन मुझे कभी अपने पापा के पॉपुलैरिटी के बारे में नहीं पता था। जब मैं 5 साल की थी, तब वो मुझे स्कूल छोड़ने आते थे. लोग उन्हें देखते ही रह जाते थे। उन्हें कोई सुहाना के पापा नहीं कहता था, जो मैं चाहती थी। इसने मुझे कंफ्यूज कर दिया। वो मुझसे गले मिलना चाहते थे और मैं उन्हें कार में धक्का दे देती थी। मुझे अटेंशन पसंद नहीं था।''
सुहाना ने बहुत पहले ही सोच लिया था कि उन्हें एक्टिंग करनी है। उन्होंने कहा- ''मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई एक पल था जब मैंने एक्टिंग करने का फैसला लिया था। मेरे पेरेंट्स ने जब मेरा परफॉर्मेंस देखा था, तब उन्हें एहसास हुआ था कि मैं एक्टिंग के लिए सीरियस हूं।''
''घर पर सभी चीजें नॉर्मल है, लेकिन असली चैलेंज घर के बाहर है। मुझे अभी भी मुश्किल होती है क्योंकि लोगों को लगता है कि वो आपको जज कर सकते हैं। खासकर सोशल मीडिया पर। मेरे प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें लीक होती रहती हैं। बहुत लोग आपके बारे में बात करते हैं। वो आपको नहीं जानते और उन्हें यह भी नहीं पता होता कि वो क्या बात कर रहे हैं, लेकिन वो बस बातें करते हैं। इससे आपके आत्म-विश्वास पर फर्क पड़ता है। मैं खुद को कहती रहती हूं कि नफरत करने वाले आपसे नफरत करते रहेंगे, लेकिन मैं ईमानदारी से यह नहीं कह सकती कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि मैं खुद से कहती रहती हूं कि लोगों की समस्यायें मुझसे भी बड़ी हैं।''
Also Read: Happy Birthday: पिछले साल रानी-ऐश्वर्या संग श्रीदेवी ने मनाया था बर्थडे, ये सेलेब्स भी हुए थे शामिल
Also Read: जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी को बर्थडे पर ऐसे किया याद, शेयर की फैमिली फोटो