मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अब तक के अपने अभिनय करियर में कई शानदार फिल्में दे चुके हैं। वह मुंबई में अपनी इस अभिनय यात्रा के 25 में साल का समय बीता चुके हैं। इस दौरान उन्होंने फिल्मों में कई चुनौतीपूर्ण किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। शाहरुख ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह आज जिस मुकाम पर हैं यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने जीवन में जरूर कुछ अच्छा किया होगा।
सुपरस्टार ने अपने निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के एक नये वीएफएक्स इकाई के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही है। शाहरुख ने यह जानकारी ट्वीटर पर दी है। शाहरुख ने ट्वीट किया है, “25 साल मुंबई में, जिसने मुझे मेरा जीवन दिया। पहली बार आरसी वीएफएक्स नए कार्यालय का उद्घाटन। मुझे लगता है कि मैंने जरूर कुछ अच्छा किया होगा।“
‘रईस’ के अभिनेता ने 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से अपने केरियर की शुरूआत की थी। शाहरुख खान इन दिनों इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘द रिंग’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि उनकी इस फिल्म का नाम निर्धारित नहीं हो पाया है और फिलहाल के लिए इसे ‘द रिंग’ ही कहा जा रहा है। इस फिल्म में शाहरुख एक बार फिर अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे।
Latest Bollywood News