इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें अमेरिकी नौसैनिक बॉलीवुड किंग शाहरूख खान की फिल्म 'स्वदेश' का ट्राईटल ट्रैक 'ये जो देस है तेरा, स्वदेस है मेरा' गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने ट्विटर पर शेयर किया। अब इस वीडियो में शाहरुख खान के साथ-साथ एआर रहमान का रिएक्शन सामने आया है।
दरअसल 27 मार्च की रात अमेरिकी नौसेना के चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशन की ओर से दिए गए एक डिनर के दौरान यूएस नेवी ने इस गाने को गाया है। इस मौके पर नेवी के चीफ माइकल मार्टिन गिलडे और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी मौजूद थे। जिसके बाद तरनजीत सिंह संधू ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ये वो बंधन है जो कभी नहीं टूट सकता'
करीना कपूर खान ने पोस्ट की फैमिली आउटिंग की थ्रोबैक तस्वीर, कहा- 'वापस जाने का इंतजार नहीं हो रहा'
शाहरुख खान को यह वीडियो काफी पसंद आया। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, 'ये शेयर करने के लिए शुक्रिया सर। ये बहुत ही प्यारा है। मैं वापस उस समय में चला गया जब ये फिल्म बना रहे थे। हमने बेहद प्यार के साथ इस फिल्म को बनाया और इस गाने के जैसे ही हमें फिल्म पर भी उतना ही विश्वास था। आशुतोष गोवारिकर, एआर रहमान, रॉनी स्क्रूवाला और सभी लोगों का शुक्रिया जिसने इसे संभव बनाया।'
Image Source : twitter/shahrukhkhanUS नेवी को 'ये जो देस है तेरा...' गाता देख भावुक हुए शाहरुख खान, किया ये ट्वीट
वहीं एआर रहमान ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हमेशा के लिए स्वदेस करेगा राज़'
शाहरुख खान की ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई थी। इस फिल्म को रियल बनाने के लिए इसकी शूटिंग नासा में हुई थी। यह फिल्म 'बापू कुटी' नाम फिल्म पर आधारित है। फि्ल्म के असली कपल की जिंदगी पर आधारित है। जो विदेश से आकर महाराष्ट्र के एक गांव में पेडल पावर प्लांट लगाते हैं।
Latest Bollywood News