A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड OMG! क्यों बिना शूटिंग किए कपिल के शो से वापस लौटे शाहरुख-अनुष्का

OMG! क्यों बिना शूटिंग किए कपिल के शो से वापस लौटे शाहरुख-अनुष्का

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसी के सिलसिले में वह उन्हें स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में जाना था। लेकिन इस तो आप सभी वाकिफ हैं कि इन दिनों कपिल के वक्त शायद कुछ...

shah rukh- India TV Hindi shah rukh

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसी के सिलसिले में वह उन्हें स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में जाना था। लेकिन इस तो आप सभी वाकिफ हैं कि इन दिनों कपिल के वक्त शायद कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल शुक्रवार को शाहरुख और अनुष्का 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर शूटिंग के लिए गए तो थे, लेकिन बिनी शूट किए ही वापस लौट भी आए। लेकिन इस बार कपिल पर कोई बड़ी मुसीबत नहीं आई है।

खबरों के अनुसार कपिल शर्मा को स्ट्रेस होने की वजह से वह काफी असहज महसूस कर रहे थे और इसी की वजह से उन्हें शूटिंग भी कैंसिल करनी पड़ी। हालांकि शूट कैंसिल होने की वजह से शाहरुख भी थोड़े परेशान जरूर हो गए थे। वैसे जहां एक तरफ शाहरुख और अनुष्का अपनी 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंचे थे, वहीं शो कैंसिल होने के वजह से दोनों ने ज्यादा बटोर ली हैं। OMG! तैमूर की नजर उतारने के लिए करीना ने दी इतनी कीमत, जानकर रह जाएंगे दंग

पिछले सुनील ग्रोवर से हुए विवाद के बाद कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बता दें सुनील और बाकी टीम के सदस्यों के शो छोड़कर जाने की वजह से कपिल के शो की टीआरपी गिरने लगी थी। लेकिन उन्होंने जैसे-तैसे अपने इस शो को अब बनाए रखा हुए हैं। हाल ही में शो में चंदू चायवाला का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर भी शो पर लौट आए हैं। वहीं कपिल को अब भारती सिंह का भी साथ मिल गया है।

Latest Bollywood News