A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'इंटरकोर्स' शब्द पर बवाल के बाद भी ‘जब हैरी मेट सेजल’ को सेंसर ने दिया U/A सर्टिफिकेट

'इंटरकोर्स' शब्द पर बवाल के बाद भी ‘जब हैरी मेट सेजल’ को सेंसर ने दिया U/A सर्टिफिकेट

अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है।

JAB HARRY MET SEJAL- India TV Hindi Image Source : PTI JAB HARRY MET SEJAL

मुंबई:  अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिए जाने से फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली बेहद खुश हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान इम्तियाज ने बात साझा की। इम्तियाज ने मीडिया को बताया कि उनकी फिल्म के दृश्यों में कुछ हेर-बदल किया गया है लेकिन फिल्म के संवाद में कोई कट नहीं हुआ है। याद दिला दे, फिल्म के मिनी ट्रेलर में इसके प्रमुख कलाकार शाहरुख खान ने 'इंटरकोर्स' शब्द का प्रयोग किया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने इस शब्द पर आपत्ति जताई थी।

इम्तियाज ने शुक्रवार को मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया को बताया, "हम यू/ए सर्टिफिकेट दिए जाने से खुश हैं और सीबीएफसी ने किसी शब्द को डिलीट करने को नहीं कहा।" उन्होंने कहा, "कुछ दृश्यों में थोड़ा बदलाव किया गया, लेकिन उनकी फिल्म के संवादों में कोई कट नहीं लगाया गया।"

शाहरुख और अनुष्का की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का ट्रेलर शुक्रवार को मुंबई में रिलीज किया गया। ट्रेलर में शाहरुख और अनुष्का की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी इम्तियाज की बाकी फिल्मों जैसी ही लग रही है। फिल्म में ‘लव आज कल’ और ‘जब वी मेट’ की झलक भी दिखती है।

‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शाहरुख ने प्रीतम को गिफ्ट किया गिटार

इसलिए मीडिया से परेशान नहीं होते शाहरुख के बच्चे

(इनपुट- आईएनएस)

 

Latest Bollywood News