बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी 15 मार्च को बुडापेस्ट से लौट आई हैं और उन्होंने खुद को 15 दिन के लिए आइसोलेशन में रखने के फैसला लिया है। दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए खुद को घर में सुरक्षित रखना जरूरी है। शबाना आजमी ने इस बात की जानकारी ट्वीट शेयर करके दी है।
शबाना आजमी ने ट्वीट किया- मैं 15 मार्च को बुडापेस्ट से शूटिंग करके वापिस लौटी हूं और 30 मार्च तक आइसोलेशन में रहूंगी।
कोरोना वायरस: 8 दिन से सेल्फ आइसोलेशन में हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, कहा- बहुत अजीब लग रहा...
कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस समय आइसोलेशन कर रहे हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सभी लोग घर में रह रहें हैं। लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज घर में रह रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं।
ढिंचैक पूजा ने कोरोना वायरस पर बनाया 'होगा ना कोरोना' गाना, हुई ट्रोल
आपको बता दें 18 जनवरी को शबाना आजमी का मुंबई-पुणे हाइवे पर एक्सीडेंट हुआ था। इलाज के लिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से डिसचार्ज होने के बाद शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके सभी का शुक्रिया कहा था।
Latest Bollywood News