शबाना आजमी ने जावेद अख्तर के लिए किया Tweet कर कह दी ये बड़ी बात
बॉलीवुड की फेमस जोड़ी शबाना आजमी और और जावेद अख्तर दोनों आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार शबाना आजमी जिन वजह से सुर्खियों में वह सुनकर आपके चेहरे पर भी एक पल के लिए मुस्कान आ जाएगी।
बॉलीवुड की फेमस जोड़ी शबाना आजमी और और जावेद अख्तर दोनों आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार शबाना आजमी जिन वजह से सुर्खियों में वह सुनकर आपके चेहरे पर भी एक पल के लिए मुस्कान आ जाएगी। शबाना ने पति जावेद के लिए एक प्यारा सा ट्विट शेयर किया है। शबाना ने लिखा है कि बाल सफेद हुए तो क्या हुआ, दिल तो अभी काला है।
बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शबाना आजमी सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहती हैं। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से वह न सिर्फ ज्वलंत मुद्दों को उठाती हैं बल्कि अपने दोस्तों और करीबियों संग मौज मस्ती भी करती देखीं जाती हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला। शबाना आजमी ने ट्विटर के माध्यम से जावेद अख्तर के साथ हल्के फुल्के अंदाज में मस्ती की है। शबाना आजमी इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। जहां जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। मौसम को लेकर शबाना आजमी ने ट्वीट किया कि मैं 40 डिग्री तापमान में शूटिंग कर रही हूं जहां चारों तरफ दलदली मक्खियां भिन भिना रही हैं। इस ट्वीट में शबाना आजमी ने करण जौहर और मनीष मल्होत्रा को ट्वीट करते हुए लिखा कि करण जौहर और मनीष मल्होत्रा क्यों नहीं मुझे यहां से निकालकर पहाड़ों के बीच ले चलते हैं जहां मुझे पीले रंग की शिफॉन साड़ी पहनने का मौका मिले।
जावेद अख्तर और शबाना आजमी के वो जोड़ी हैं जो हर दिल अजीज हैं। दोनों ही कलाकार अपने अपने क्षेत्र के धुरंधर हैं और ऑलराउंडर माने जाते हैं। शबाना जहां फिल्मों के साथ साथ रंगमंच पर भी खासी एक्टिव हैं तो वहीं वो राजनीतिक जमीन पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं। तो वहीं जावेद अख्तर न सिर्फ मशहूर गीतकार हैं बल्कि राजनीति से भी ताल्लुक रखते हैं। इसके अलावा वो खुले तौर पर अपनी सियासी समझ को दुनिया के सामने रखते हैं। हालांकि कई मौकों पर जावेद अख्तर और शबाना आजमी सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से के शिकार भी होते हैं।
हाल ही में दोनों शख्सियतों को बिहार के बेगूसराय में भी देखा गया था। बेगूसराय में वह कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। बेगूसराय में कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह और महागठबंधन के तनवीर हसन से है।