नई दिल्ली: छोटे पर्दे के शो 'साराभाई vs साराभाई' ने लंबे वक्त तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हालांकि इस धारावाहिक के बंद हो जाने से फैंस को काफी बुरा भी लगा था। लेकिन अब दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है कि यह शो एक बार फिर नए अवतार में लौट रहा है। शो के निर्माता जमनादास मजीठिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर शो की स्टार कास्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। लेकिन इस बार इसमें ट्विस्ट ये है कि यह टीवी पर नहीं बल्कि वेब सीरीज के जरिए दर्शकों के साथ जुड़ने वाला है।
इस बार यह 7 साल की लीप के साथ शुरु होने वाला है। हालांकि शो के किरदारों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इनके साथ कुछ नए चेहरे भी जुड़ने वाले हैं। कुछ समय पहले ही शो के निर्देशक ने इस बात की जानकारी दी थी कि वह जल्द ही अपने इस शो को शुरु करने जा रहे हैं।
वैसे दर्शकों में भी लंबे समय से इसे फिर शुरु करने की डिमांड थी। शो में मुख्य किरदारों के रूप में एक बार फिर रत्ना पाठक, सतीश शाह, राजेश कुमार, रूपाली गांगुली और सुमित राघवन दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखेंगे। कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग अगले महिने अप्रैल से शुरु की जाएगी। उम्मीद है कि फिर पहले की तरह ही यह दर्शकों के बीच पसंद किया जाएगा।
पिछली बार इस शो की शुरुआत 1 नवंबर 2004 में की गई थी और यह 2006 तक दर्शकों के खूब हंसाने में कामयाब रहा, लेकिन इसके बाद इसे बंद कर दिया गया।
Latest Bollywood News