सारा अली खान ने अपने देश के जन्मदिन के अवसर पर किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू!
सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राष्ट्रीय गान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,"Happy Independence Day
अपने प्रशंसकों द्वारा सोशल मीडिया पर आने की गुहार के बाद, सारा अली खान ने आखिरकार 15 अगस्त 2018 को फोटो साझा करने वाली साइट पर अपना डेब्यू कर लिया है। सारा के जन्मदिन यानी 12 अगस्त से कुछ दिन पहले से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उनके लॉन्च को ले कर काफ़ी चर्चा हो रही थी, लेकिन हमारे देश के सम्मान के प्रतीक के रूप में, नवोदित अभिनेत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस यात्रा को शुरू करने का फैसला किया।
उनके पहले पोस्ट में भारत के राष्ट्रीय गान की एक दृश्य प्रस्तुति देखने मिली जिसमें इसके लेखक रबींद्र नाथ टैगोर की पॉप आर्ट इमेज भी थी। दिलचस्प बात यह है कि नोबेल विजेता कवि जिन्होंने भारत का राष्ट्रीय गान लिखा था, वह उनके पिता पक्ष से उनके प्रत्यक्ष पूर्वजों में से एक है।
सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राष्ट्रीय गान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,"Happy Independence Day
23 वर्षीय अभिनेत्री ने 12 अगस्त यानी अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम एकाउंट ना खोलते हुए उसे इतिहास के इस महत्वपूर्ण दिवस पर खोलने का फैसला लिया और सारा द्वारा लिया गया यह वाकई में एक सराहनीय कदम है। यह ऐसा कुछ है जिस पर हर भारतीय को बहुत गर्व महसूस होगा।
फ़िल्म प्रोजेक्ट साइन करने के वक़्त से ही सारा अली खान इंटरनेट पर एक चर्चा का विषय रही है। सारा के प्रशंसक कुछ वक्त से उन्हें इंस्टाग्राम पर देखने की जिद्द कर रहे थे और ये ही वजह है कि कुछ दिन पहले हैशटैग #WeWantSaraOnSocialMedia ट्विटर पर जमकर ट्रेंड कर रहा था। अब जब सारा ने इंस्टाग्राम की दुनिया मे अपने कदम रख लिया है तो उनके प्रशंसक चैन की सांस ले सकते है।
फिल्मों की बात करे तो, सारा अली खान जल्द ही अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फ़िल्म केदारनाथ और रणवीर सिंह के साथ सिम्बा में दिखाई देंगी।