बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज-वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो के साथ कोलाज बनाकर शेयर किया है, जिसमें वो एक तरफ मोटी और दूसरी तरफ स्लिम ट्रिम नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर पर उन्होंने मजेदार कैप्शन भी दिया है। बता दें कि सारा का पहले वजन बहुत ज्यादा था, लेकिन उन्होंने जिम में मेहनत कर खुद को फिट किया है।
सारा अली खान ने फोटो कैप्शन में लिखा है, 'सच में.. कुछ चीजें कभी नहीं बदलती हैं। छोटी सारा- सेम पोज, सेम एक्सप्रेशन, सेम-सजना धजना और सेम- धारणा। मुझे पता है मैं एक खौफनाक बच्चे की तरह दिख रही हूं, जो शैतानी को दर्शा रही है, लेकिन प्लीज इसे अनदेखा करें और मेरी निरंतरता को देखें।'
सारा अली खान भी अन्य हस्तियों की तरह सेल्फ आइसोलेशन में हैं। इस दौरान वो डांस और एक्सरसाइज कर अपना वक्त बिता रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किए हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही वरुण धवन के साथ 'कूली नंबर 1' के रीमेक और अक्षय कुमार व धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगी।
Latest Bollywood News