A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड श्रीलंका में छुट्टियां मना रही सारा अली खान के फोटोज हो रहे हैं वायरल

श्रीलंका में छुट्टियां मना रही सारा अली खान के फोटोज हो रहे हैं वायरल

सारा अली खान इन दिनों अपनी बिजी शेड्यूल से दूर श्रीलंका में छुट्टियां मना रही हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंटस पर शेयर हुए फोटोज वायरल हो रहे हैं।

<p>सारा अली खान</p>- India TV Hindi सारा अली खान

सारा अली खान इन दिनों अपनी बिजी शेड्यूल से दूर श्रीलंका में छुट्टियां मना रही हैं। श्रीलंका के टूर पर सारा स्विमिंल पूल में रिलेक्स मूड में दिख रही हैं. वो सन बाथ ले रही हैं और वेकेशन इंजॉय कर रही हैं। सारा ने अपने वेकेशन और मस्ती के फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए और उनके फैंस को ये फोटोज पसंद आ रहे हैं। इन फोटोज पर 6 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। ​

 

सारा ने एक फोटो को कैप्शन दिया है 'Lady in Lanka'

Image Source : सारा अली खान

Image Source : Instagramsara ali khan

Image Source : Instagramsara ali khan

Image Source : Instagramsara ali khan

सारा अभी तक सिंबा और केदारनाथ में नजर आ चुकी हैं। इन दोनों ही फिल्मों में सारा अली खान की अदाकारी की तारीफ हुई थी। पिछले दिनों सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की एक फिल्म की शूटिंग खत्म की और फिलहाल वो वरुण धवन के साथ कुली नंबर वन की शूटिंग में बिजी थी। लेकिन इसी बिजी शेड्यूल की वजह से वो रिलेक्स नहीं कर पा रही थी और उन्होंने वेकेशन लेने की सोची।

Latest Bollywood News