बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'कुली नंबर 1' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी दिनचर्या की जानकारी देती रहती हैं। सारा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिम में जमकर पसीना बहाती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
इस वीडियो में सारा अलग-अलग एक्सरसाइज कर रही हैं। कभी वो पुशअप करती दिखाई दे रही हैं तो कभी हाथों में डंबल लेकर स्क्वॉट कर रही हैं। खुद को फिट रखने के लिए सारा पूरी तन्मयता के साथ जुटी हुई हैं।
सारा अली खान और अक्षय कुमार ने शुरू की 'अतरंगी रे' फिल्म की शूटिंग, सामने आई पहली झलक
सारा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- जब भी आप संदेह में हों तो वर्कआउट जरूर करें। पुशअप और क्रंचेस की गिनती न करें। हेल्थ और फिटनेस के साथ आप भक्तिमय हो जाएंगे। क्योंकि असल में यही जिंदगी है।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा इन दिनों अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष के साथ 'अतरंगी रे' की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म से अपना और अक्षय का लुक भी शेयर किया है।
Celebs on Insta: अर्जुन कपूर के साथ मलाइका अरोड़ा ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर देखने के लिए सारा का इंतजार
इसके अलावा वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' भी रिलीज होने वाली है। इसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। ये गोविंदा और करिश्मा की मूवी की रीमेक है। हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ है।
Latest Bollywood News