A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सारा अली खान को फैन ने की Kiss करने की कोशिश, एक्ट्रेस के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल

सारा अली खान को फैन ने की Kiss करने की कोशिश, एक्ट्रेस के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल

सारा अली खान जल्द ही वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' रीमेक और कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आजकल' के सीक्वल में नज़र आएंगी।

Sara Ali Khan- India TV Hindi सारा अली खान के हाथ पर फैन ने किस करने की कोशिश की

मुंबई: 'केदारनाथ' फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान फैंस के साथ बेहद प्यार से पेश आती हैं। यही वजह है कि एक बार एक फैन ने उनके करीब आने की कोशिश की थी। अब एक बार फिर सारा के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, सारा अली खान जिम से बाहर आ रही थीं, जहां कुछ फैंस ने उनके साथ फोटो क्लिक कराने की रिक्वेस्ट की। सारा उनके साथ फोटोज खिंचवा रही थीं कि तभी अचानक एक शख्स ने सारा का हाथ पकड़कर चूमने की कोशिश की। ये देख सारा खुद शॉक्ड हो गईं और उनके बगल में खड़ी फैन ने तुरंत उनका हाथ खींच लिया।

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला को कहा- 'तुम बहुत अच्छे आदमी हो !'

सारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि लोगों को अपनी हद नहीं पार करनी चाहिए। वहीं, कुछ लोग सारा के सिंपल नेचर की तारीफ कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' रीमेक और कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आजकल' के सीक्वल में नज़र आएंगी।

Latest Bollywood News