नई दिल्ली: फिल्मकार नील माधव पंडा के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘कड़वी हवा’ को लेकर कुछ वक्त से काफी बनी हुई है। पिछले दिनों जारी किए फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को काफी भावुक किया है। ‘आई एम कलाम’ और ‘जलपरी’ जैसी फिल्में बनाने वाले नील इस एक ऐसी फिल्म लेकर आए है जो सच्ची कहानी पर आधारित है। जल संकट पर आधारित फिल्म ‘कड़वी हवा’ शुक्रवार को यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘कड़वी हवा’ की कहानी सूखाग्रस्त बुंदेलखंड की है। इस फिल्म में मुख्य किरदार संजय मिश्रा और रणवीर शौरी ने निभाया है। फिल्म में संजय मिश्रा को एक अंधे वृद्ध शख्स की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है, जो सूखाग्रस्त बुन्देलखण्ड में रह रहा है।
संजय मिश्रा के बेटे ने खेती के लिए कर्ज लिया लेकिन सूखे के कारण फसल अच्छी नहीं हो सकी और अब उसे कर्ज चुकाने की चिन्ता खाये जा रही है। फिल्म के ट्रेलर में संजय मिश्रा का एक डायलॉग है, ‘हमारे यहां जब बच्चा जन्म लेता है तो हाथ में तकदीर की जगह कर्जे की रकम लिख के लाता है’ जो उसकी बेबसी देख आपकी आंखों में आंसू ला देता है।
दूसरा किरदार रणवीर शौरी का है जो एक रिकवरी एजेंट है और ओडिशा से विस्थापित होकर आया है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है और उसे डर है कि उसका घर कभी भी समुद्र की आगोश में समा जाएगा। रिकवरी एजेंट लोन वसूलना चाहता है ताकि वह अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जा कर सके। (इस पंजाबी सिंगर संग नजर आने वाली हैं ‘बिग बॉस’ की ये एक्स-कंटेस्टेंट)
Latest Bollywood News