निर्देशक संजय लीला भंसाली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। निर्देशक फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग कर रहे थे, जिसे फिलहाल रोक दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि भंसाली अपने ऑफिल में क्वारंटीन हैं और उनकी मां का कोविड-19 का टेस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की अभिनेत्री आलिया भट्ट भी क्वारंटीन हो गई हैं और उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट कराया है। उनके रिजल्ट का इंतजार हो रहा है। फिल्म के बाकी कलाकारों और क्रू मेंबर्स का भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है।
इससे पहले आज रणबीर कपूर के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। अभिनेता जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मस्त्र' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट भी स्क्रीन शेयर करने वाली हैं।
रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने उनके कोरोना संक्रमित होने के खबर की सोशल मीडिया पर पुष्टि की थी।
नीतू ने रणबीर की तस्वीर को शेयर कर लिखा, ''आपकी फिक्र और आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। रणबीर ने कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वह दवा पर हैं और अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। वह घर पर सेल्फ क्वारंटीन हैं सभी सावधानियों का पालन कर रहे हैं।''
बता दें रणबीर कपूर के चाचा रणधीर सिंह ने भी अभिनेता की तबीयत नासाज होने के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि रणबीर की तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन यह पता नहीं है कि वह कोरोना संक्रमित हैं या नहीं।
Latest Bollywood News