मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'पद्मावती' काफी लंबे वक्त से काफी सुर्खियों में बनी हुई है। अब खबर आई है भंसाली अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। उनकी यह फिल्म शूटिंग की शुरुआत से ही विवादों में घिरी हुई है। भंसाली का कहना है कि वह जीवन के संघर्षो को नकारात्मक रूप से नहीं लेते हैं। भंसाली ने कहा, "मेरी किसी भी फिल्म की शूटिंग आसान नहीं रही। जब मैंने अपनी पहली फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' का निर्देशन किया था, तब भी मेरे सामने कई बाधाएं आईं थीं और मैं उनसे निपटा था। मेरी पहली फिल्म को रिलीज के पहले दिन ही फ्लॉप करार दे दिया गया और ऐसी खबरे आईं थी कि गुस्से में दर्शकों ने सिनेमाघर की कुर्सियां तोड़ दी थीं। मुझे आश्चर्य हुआ कि मैंने ऐसा क्या कर दिया कि उन्हें इतना गुस्सा आया।"
'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास' और 'ब्लैक' जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले भंसाली ने कहा, "मैं संघर्ष, पीड़ा और विवादों को नकारात्मक शक्तियों के रूप में नहीं देखता। ये मेरे लिए ऐसी फिल्में बनाने की प्रोत्साहन राशि हैं जिन्हें मैं बनाना चाहता हूं। अगर मुझे तनाव-मुक्त फिल्म बनानी पड़े, तो मुझे वास्तव में चिंतित होना चाहिए। 'पद्मावती' की शूटिंग रणवीर सिंह के हिस्से की शूटिंग के साथ खत्म हो गई है। अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
गौरतलब है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि फिल्म से जुड़े तथ्यों के कारण यह विवादों में बनी हुई है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (बीमार बच्ची ने हाथ जोड़कर कहा आज छोड़ दो, नहीं माना वहशी पिता: कैलाश सत्यार्थी)
Latest Bollywood News