A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कोरोना वायरस: संजय दत्त ने वीडियो शेयर करके फ़ैन्स को किया जागरूक

कोरोना वायरस: संजय दत्त ने वीडियो शेयर करके फ़ैन्स को किया जागरूक

संजय दत्त ने वीडियो शेयर करके फ़ैन्स से घर पर रहने की अपील की है।

<p>संजय दत्त</p>- India TV Hindi संजय दत्त

कोरोना वायरस ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है, इसे लेकर दुनियाभर में डर फैला हुआ है। पीएम मोदी  देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की  है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों में ही रहे, और जब तक बहुत ज़रूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें। पीएम मोदी नेम कोरोना रिलीफ फंड भी बनाया गया है जिसमें कई बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलिब्रिटी बड़ी संख्या में दान के लिए आगे आ रहे हैं। 

इस बीच बॉलीवुड ऐक्टर संजय दत्त ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है,  55 सेकंड के वीडियो में संजय लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे सरकार के आदेश का पालन करें और घर पर रहें। संजय कह रहे हैं- 'हमारा देश एक मुश्‍किल दौर से गुजर रहा है, बहुत ही मुश्‍किल दौर से, इसीलिए हम सबको एकसाथ मिलकर इस कोरोना वायरस को हमेशा के लिए हटाना पड़ेगा। अपने घर पर रहिए, अपनी फैमिली के साथ अच्‍छा वक्‍त बिताइए। कोरोना वायरस को हटाना ही होगा।' 


कोविड-19 से बचने के लिए घर पर रहना बहुत ज़रूरी है तभी तो संजय ने पोस्ट के कैप्‍शन में लिखा है, 'घर में रहकर अपनी तरफ से हम जितना कर सकते हैं, उतना करें क्‍योंकि कोविड-19 से बचने का यही तरीका है।'

संजय दत्त भी अपने घर पर हैं और वहीं रहकर कोरोना को लेकर फ़ैंस को जागरूक कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

Related Video