रीमा लागू के निधन पर भावुक हुए संजय दत्त, कहा- मैंने फिर मां को खो दिया
रीमा लागू ने गुरुवार की सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर इस दुनिया को अलविदा कह गईं। उनके निधन पर सभी फिल्मी सितारों में शोक जताया है। रीमा को कई फिल्मों में हम मां का किरदार निभाते हुए देख चुके हैं। उनके फिल्मी करियर की मां बात करें तो फिल्म 'वास्तव' में...
sanjay reema
गौरतलब है कि वह 'वास्तव' में संजय दत्त की मां के किरदार में नजर आने वाली रीमा और संजय में उम्र में सिर्फ 1 साल की फासला था। वह संजयय दत्त से 1 साल ही बड़ी थीं।