A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड संजय दत्त ने बदला अपना लुक, बाल और दाढ़ी को दिया ब्लॉन्ड कलर

संजय दत्त ने बदला अपना लुक, बाल और दाढ़ी को दिया ब्लॉन्ड कलर

संजय दत्त ने हाल ही में बताया कि वो कैंसर फ्री हो गए हैं। संजय दत्त ने एक लंबे से पोस्ट में इस बात की जानकारी दी थी।

bollywood news- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM- AALIM HAKIM सोशल मीडिया पर संजय दत्त का नया लुक वायरल 

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हाल ही में कैंसर फ्री हुए हैं, संजय ने अब अपना लुक बदल लिया है, सोशल मीडिया पर संजय दत्त का नया लुक खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनके ब्लॉन्ड हेयर नजर आ रहे हैं, हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फैंस संजय की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। देखिए तस्वीरें-

संजय दत्त ने हाल ही में बताया कि वो कैंसर फ्री हो गए हैं। संजय दत्त ने एक लंबे से पोस्ट में इस बात की जानकारी दी थी।  संजय ने लिखा- ''पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल थे, भगवान कठिन लड़ाई कठिन योद्धाओं को ही देता है। और आज मेरे बच्चों के जन्मदिन पर मैं खुश हूं कि इस युद्ध को जीत गया हूं और उन्हें सबसे अच्छा गिफ्ट दे रहा हूं।''

संजय ने आगे लिखा है- ''ये बिना आपके विश्वास और सपोर्ट के नहीं हो सकता था। मैं अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का शुक्रगुजार हूं जो इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे। आफ सभी को प्यार, दया और अनगिनत आशीर्वाद के लिए बहुत शुक्रिया।''

संजय दत्त ने आगे कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों के साथ सभी मेडिकल स्टाफ को भी धन्यवाद दिाय है। 

वहीं संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने भी जुड़वा बच्चों के 10वें जन्मदिन पर उनकी तस्वीर शेयर करके उन्हें बधाई दी है। 

फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर था। संजय के ठीक होने की खबर हम आपको पहले ही दे चुके हैं। संजय दत्त के दोस्त अजय अरोड़ा से जब इंडिया टीवी ने बात की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा- "वह बिल्कुल ठीक हो गया है, मैं पहले दिन से जानता था कि सब ठीक होगा... उन्होंने उसने बहुत मेहनत की है, अब जब सब रिपोर्ट सही है तो हम बहुत खुशी के साथ यह कह रहे हैं कि संजय दत्त बिल्कुल ठीक है और उन्होंने वापस काम शुरू कर दिया है।''

अजय अरोड़ा ने आगे कहा- ''संजय दत्त हाल ही में आलिम हकीम के स्टूडियो में हेयर कट करवाते नजर आए थे और उन्होंने कहा भी था कि मैं इसे मात दूंगा,उन्होंने यशराज फिल्म्स की शमशेरा के लिए डबिंग भी शुरू कर दी है और साथ ही कीजिए की शूटिंग की तैयारी कर चुके हैं... साथ ही केजीएफ की शूटिंग और अजय देवगन की फिल्म भुज में संजय दत्त की दो सींस बाकी है जिस की भी तैयारी संजय दत्त पूरे जोश के साथ कर रहे हैं।''

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए इस बीमारी के बारे में बात की थी और ये भी कहा कि वो इसे हराकर ही दम लेंगे। इस वीडियो को मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने पोस्ट किया है। संजय दत्त वीडियो में कह रहे हैं, "हाय, मैं संजय दत्त हूं। सैलून में वापस आकर अच्छा लगा। मैंने हेयरकट कराया है। मैं कहना चाहूंगा कि मेरी जिंदगी में एक नए घाव ने एंट्री ली है, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा। मैं इस कैंसर की बीमारी से निजात पा लूंगा।"

संजय दत्त ने अमिताभ बच्चन को इस अंदाज में विश किया जन्मदिन

संजय ने ये भी बताया कि वो 'केजीएफ 2' फिल्म के लिए अपनी दाढ़ी बढ़ा रहे हैं। वो इस मूवी में विलेन 'अधीरा' का रोल निभाएंगे। इसके अलावा संजय 'भुज', 'टोरबाज', 'पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे। 

बता दें कि संजय दत्त कुछ महीनों पहले सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। 11 अगस्त को उन्होंने कहा था कि अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। 

संजय दत्त की नई तस्वीर देखकर चिंतित हुए फैंस, कहा- गेट वेल सून बाबा

फिल्म की बात करें साल 2018 में रिलीज हुई सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ' वर्ष की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक थी और उनके किरदार रॉकी ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। फिल्म की अगली कड़ी की शूटिंग पर हालिया महामारी के कारण ब्रेक लग गया था, लेकिन अब लॉकडाउन में दी गयी ढील के साथ, लोगों ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है।

केजीएफ 2 वर्ष 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है जिसमें यश एक बार फिर रॉकी भाई की भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, संजय दत्त इस फिल्म में अधीरा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Latest Bollywood News