मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने 2016 में आई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली ही हिन्दी फिल्म को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया। इस फिल्म में वह एक गंभीर और रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाते हुए दिखे थे। लेकिन हर्षवर्धन का एक अलग ही अवतार दर्शकों को देखने वाला है। दरअसल उन्होंने हाल ही में एक एक्शन फिल्म साइन की है।
हर्षवर्धन ने मंगलवार को पेटा वेजन फैशन लुकबुक के अनावरण के मौके पर कहा, "मैं इस बारे में जल्द ही विवरण शेयर करूंगा। लेकिन, अभी मैं अपने जीवन के इस चरण से उत्साहित हूं, जहां फिल्म जगत से मुझे पर्याप्त स्नेह मिल रहा है। मैं सच में अपनी अगली कुछ फिल्मों को लेकर उत्साहित हूं।"
पेटा (पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार का पक्षधर संगठन) से जुड़े अभिनेता फैशन के लिए जानवरों को मारने को बेचैन करने वाला मानते हैं। उन्होंने कहा, "फैशन मजेदार माना जाता है लेकिन फैशन के लिए जानवरों को मारना निश्चित तौर पर मजेदार नहीं है। मैं इससे इसलिए जुड़ा हूं क्योंकि मैं भी जीवित प्राणी हूं और जानता हूं कि चमड़े के लिए जिंदा जानवरों की खाल को नोचना गलत है।"
उन्होंने पशुओं के चमड़े की जगह वैकल्पिक उपाय की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा, "हम जीवित प्राणी को केवल इसलिए मार दे रहे हैं ताकि हम उसे पहन सकें? मुझे लगता है कि नकली लेदर भी सुंदर होता है और लंबे समय तक टिकता है। इसी लेदर को अपनाइये और इस क्रूरता का हिस्सा बनने से बचिए।"
Latest Bollywood News