A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान खान ने बताया क्यों हिट हुई 'टाइगर जिंदा है', वो खुद नहीं हैं हिट की वजह?

सलमान खान ने बताया क्यों हिट हुई 'टाइगर जिंदा है', वो खुद नहीं हैं हिट की वजह?

सलमान बुधवार को 52 वर्ष के हो गए हैं, उन्होंने मंगलवार देर रात पनवेल फार्म हाउस में अपना जन्मदिन मनाया।

salman- India TV Hindi Image Source : PTI salman

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के लिए आज दोहरी खुशी का दिन है, एक तो उनका जन्मदिन है दूसरा उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। लेकिन सलमान अपनी इस फिल्म की सफलता का कारण खुद को नहीं बल्कि कटरीना कैफ को बता रहे हैं।

सलमान बुधवार को 52 वर्ष के हो गए हैं, उन्होंने मंगलवार देर रात पनवेल फार्म हाउस में अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "'टाइगर जिंदा है' अच्छा कर रही है। इसका एकमात्र कारण कैटरीना कैफ हैं।"

Image Source : ptisalman khan katrina kaif tiger zinda hai

पार्टी में बाबा सिद्दीकी, सूरज पंचोली, स्नेहा उलाल, साजिद नाडियाडवाला, वर्धा नाडियाडवाला, सुनील शेट्टी, अहान पांडे, अनिल कपूर, आयुष शर्मा, बॉबी देओल, महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी, मौनी रॉय, अली अब्बास जफर और कैटरीना सहित कई बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं।

कैटरीना द्वारा जन्मदिन का तोहफा दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, "उन्होंने मुझे 'टाइगर जिंदा है' की सफलता का बड़ा तोहफा दिया।" सलमान हमेशा अपने जन्मदिन को अपने करीबी और प्रियजनों के साथ मनाते हैं, विशेष रूप से मीडिया से परहेज करते हैं।

उन्होंने कहा, "मैं हर साल, प्रत्येक साक्षात्कार में कहता हूं कि जन्मदिन के लिए देश के बाहर रहूंगा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई (मीडिया और प्रशंसक) यहां (पनवेल)आए, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पता। मैं बहुत आभारी हूं कि आप यहां आए लेकिन अगली बार निश्चित रूप से जन्मदिन नहीं मनाऊंगा।"

'टाइगर जिंदा है' की कमाई सप्ताहांत तक 200 करोड़ के पार होने की संभावना है।

Latest Bollywood News