A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'सेल्फी ले ले' में सलमान फैंस को मिलेगा संग काम करने का मौका

'सेल्फी ले ले' में सलमान फैंस को मिलेगा संग काम करने का मौका

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान अपने प्रशंसकों को उनकी आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'सेल्फी ले ले' के रिमिक्स में दिखने का मौका दे रहे हैं। जी हां अब सलमान चाहते है कि उनके फैंस

सलमान फैंस को मिलेगा...- India TV Hindi सलमान फैंस को मिलेगा संग काम करने का मौका

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान अपने प्रशंसकों को उनकी आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'सेल्फी ले ले' के रिमिक्स में दिखने का मौका दे रहे हैं।

जी हां अब सलमान चाहते है कि उनके फैंस भी उनके साथ स्क्रीन पर नजर आएं। 'बजरंगी भाईजान' के पहले गाने में सलमान ढेरों सेल्फी खींचते नजर आते हैं। अब इस गाने का रिमिक्स बनाया जा रहा है और सलमान इसमें अपने प्रशंसकों को काम करने का मौका दे रहे हैं।

एक सूत्र ने कहा, "सलमान चाहते हैं कि प्रशंसक सेल्फी खींचे और उन्हें भेजें। उसके बाद वह खुद इन सेल्फी को देखेंगे और उनमें से कुछ को चुनेंगे। हालांकि वह चाहते हैं कि प्रशंसक पहले मूल गाना देखें और उसके मुताबिक ही सेल्फी खींचे।

सूत्र ने बताया, "चुने गए कुछ प्रशंसकों को 'सेल्फी ले ले' के रिमिक्स में काम करने का मौका मिलेगा."फिल्म का पहला गाना जोया अख्तर निर्देशित 'दिल धड़कने दो' की रिलीज (पांच जून) के साथ रिलीज होगा।

Latest Bollywood News