नई दिल्ली: फिल्म 'सुल्तान' में पहलवानी का जौहर दिखाने वाले अभिनेता सलमान खान जल्द ही गामा पहलवान की जिंदगी पर आधारित एक टीवी सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस टीवी सीरीज में गामा पहलवान की भूमिका कोई और नहीं बल्कि सलमान के भाई सोहेल खान निभाएंगे। टीवी सीरीज का पायलट एपिसोड एक टीवी चैनल को सौंप भी दिया गया है।
गामा पहलवान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पहलवानों में से एक थे। गामा का परिवार पहले से ही पहलवानी से जुड़ा था। महज दस साल की उम्र में गामा ने पहलवानी शुरू कर दी थी। गामा ने 17 साल की उम्र में ही पाकिस्तानी पहलवान रहीम बख्श सुल्तानी बाबा जैसे नामी पहलवान के साथ ड्रॉ मैच खेलकर सभी को चौंका दिया था। बाद में दोबारा जब गामा पहलवान और सुल्तानी बाबा के बीच मुकाबला हुआ तो गामा ने उन्हें हरा दिया।
सिर्फ भारत ही नहीं विदेश के नामी पहलवानों को भी गामा ने पटखनी दी थी। स्टाइन्सलास जेब्सजाइको, बेंजमिन रोलर, मौरिस डियाज और जॉन लेम जैसे कई नामी पहलवानों को गामा ने हराया था। खास बात ये है कि पूरे करियर के दौरान एक भी पहलवान ऐसा नहीं था जिसने गामा को हराया हो। उन्हें अजेय की उपाधि मिली थी। गामा को वर्ल्ड चैंपियन कहा जाता था।
पंजाब के अमृतसर मे पैदा हुए गामा पहलवान भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त पाकिस्तान चले गए थे और लाहौर में 23 मई 1960 को उनका निधन हो गया।
गामा पहलवान की नातिन कलसूम नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी हैं।
Latest Bollywood News