सलमान खान 'बीइंग सलमान खान' नाम से शुरू करने जा रहे हैं यूट्यूब चैनल
सलमान खान इस समय मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट की जगह पनवेल फार्महाउस में रह रहे हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं।
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, जिसे 'बीइंग सलमान खान' का नाम दिया गया है। सलमान अकसर सोशल मीडिया के जरिए अपने काम व निजी जिंदगी की झलकियां व मजेदार वीडियोज साझा करते हैं और उनके प्रशंसकों को इसकी और मांग रहती है। अब सलमान अपने इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने प्रशंसकों के लिए अपनी निजी जिंदगी के कुछ लम्हों को साझा करेंगे, जिससे उनके प्रशंसक उन्हें और ज्यादा करीब से जान पाएंगे।
सलमान खान के यूट्यूब चैनल पर आप सलमान खान की पेंटिंग्स देख सकेंगे, उन्हें गाना गाते हुए सुनते और देख पाएंगे। यहाँ पर सलमान खान वीडियोज बनाकर भी शेयर करेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर सलमान नये टैलेंट को भी मौके देंगे। सबसे ज़रूरी बात सलमान खान इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से कोविड-19 को लेकर जागरूकता भी फैलायाएंगे। सलमान खान के मैनेजर ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा- “सलमान खान काफ़ी समय से इस बारे में सोच रहे थे और अब सब सेट है।”
इस बीच , सलमान अपने प्रशंसकों व फॉलोअर्स को कोविड-19 के बारे में अवगत कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोनावायरस ट्विस्ट के साथ साल 1989 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' के एक रोमांटिक सीन को रीक्रिएट किया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया
सलमान खान ने 'मैंने प्यार किया' के इस सीन को दिया 'सैनिटाइजर' का ट्विस्ट
सलमान खान, सन सिटी के अंदर काम करने वाली महिलाओं की मदद के लिए भी आगे आए हैं, जो हर रोज मेहनत कर अपना घर चलाती हैं। ऐसी करीब 50 महिलाओं को राशन पानी और घर का सामान सलमान की तरफ से जा रहा है। इंडिया टीवी ने जब सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने इस बात की पुष्टि की तो उन्होंने कहा- " हम सभी को पता है कि सलमान खान ने हमेशा ही जरूरतमंदों के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। हमें दिन भर कई फोन कॉल आते हैं और ऐसे में हमें इसकी जांच भी करनी पड़ती है इसलिए थोड़ा वक्त लगता ।'
सलमान खान इस समय मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट की जगह पनवेल फार्महाउस में रह रहे हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें