‘सुल्तान’ ने उत्तर प्रदेश के CM को क्यों कहा ‘थैंक-यू’
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त है। फिलहाल इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के मोरना में चल रही थी।
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म को कई अलग-अलग जगहों पर शूट किया जा रहा है। फिलहाल इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के मोरना में चल रही थी। सलमान ने हाल ही में इसके लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया है।
इसे भी पढ़े:- अनुष्का शर्मा का ये हैरान कर देने वाला लुक आपने पहले नहीं देखा होगा
सलमान खान ने उत्तर प्रदेश में अपनी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग के अनुभव को 'बेहद मजेदार' बनाने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया है। सलमान ने 20 अप्रैल से मुजफ्फरनगर के मोरना इलाके में फिल्म के कुछ महत्वूपर्ण दृश्यों की शूटिंग शुरू की थी।
सलमान ने शनिवार को इस बारे में ट्विटर पर लिखा, "मुजफ्फरनगर में 'सुल्तान' की शूटिंग की। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, स्थानीय लोगों, फिल्म विकास निगम, पुलिस और प्रशासन की मदद के बिना यह संभव नहीं था। बहुत मजा आया।"
सुल्तान में सलमान खान एक पहलवान का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म एक पहलवान सुल्तान अली खान की जिंदगी पर आधारित है। अपने किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए सलमान ने कड़ा प्रशिक्षण लिया है साथ ही उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना वजन भी बढ़ाया है। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म में वह भी एक पहलवान का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। इन दोनों ने खास इस फिल्म के लिए कुश्ती के दांव पेच सीखे हैं। यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।