A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड काला हिरण शिकार केस: जोधपुर कोर्ट में सलमान ने कहा- मुझे फंसाया जा रहा है

काला हिरण शिकार केस: जोधपुर कोर्ट में सलमान ने कहा- मुझे फंसाया जा रहा है

पिछले 18 साल से चले आ रहे काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम शुक्रवार को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश हुए हैं। यहां 40 मिनट तक सलमान से 65 सवाल किए गए है...

salman khan- India TV Hindi salman khan

नई दिल्ली: पिछले 18 साल से चले आ रहे काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम शुक्रवार को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश हुए हैं। यहां 40 मिनट तक सलमान से 65 सवाल किए गए है, जिनमें उन्होंने खुद फंसाए जाने की बात कही। फिलहाल वह अपनी बहन अलविरा के साथ कोर्ट से बाहर आ चुके हैं। वहीं बाकी सितारे अब भी कोर्ट के अंदर ही हैं।

इसे भी पढ़े:-

सलमान ने अपनी गवाही में खुद को बेकसूर बताया है। उनका कहना है कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। बता दें कि यह घटना 1998 की है जब ये सभी सितारे अपनी फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग कर रहे थे।

28 गवाहों ने इस मामले में अपनी गवाही दी थी जो पहले ही दर्ज हो चुकी है, अब ये सितारे अपना दर्ज करवा रहे हैं। सलमान से सवालों में जज ने पूछा कि वह घटना के दिन वह शूटिंग से कब फ्री हुए थे? उसके बाद वह होटल में कितने बजे पहुंचे थे। अपनी गवाही में सलमान ने कहा कि ज्यादा सुरक्षा के कारण वह रात में अपने होटल से बाहर ही नहीं निकलते थे। उन्हें फंसाया जा रहा है।

18 जनवरी को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट सलमान को आर्म्स एक्ट मामले में बरी किया था। उन पर अवैध हथियार रखने और उससे शिकार करने का मामला दर्ज था, जिसमे कोर्ट ने सलमान को बड़ी राहत दी है। उन पर एक और दो अक्टूबर 1998 की रात जोधपुर के पास कांकणी में दो काले हिरण के शिकार का आरोप लगाया गया था।

Latest Bollywood News