'सुल्तान' का बॉक्सऑफिस पर डंका, चार दिन में ग्रॉस 260 करोड़ रुपए कमाए
सलमान खान-अनुष्का शर्मा के अभिनय के जादू से सजी फिल्म ‘सुल्तान’ का बवंडर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रहा है। फिल्म ने पहले चार दिन में ही वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 260 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
नई दिल्ली: अली अब्बास जफर के निर्देशन और सलमान खान-अनुष्का शर्मा के अभिनय के जादू से सजी फिल्म ‘सुल्तान’ का बवंडर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रहा है। फिल्म ने पहले चार दिन में ही वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 260 करोड़ रुपए (नेट 142.62 करोड़ रुपए) का बिजनेस कर लिया है।
इसे भी पढ़े:-
- सलमान की गर्लफ्रेंड ने 'सुल्तान' के गाने का उड़ाया मजाक!
- ‘सुल्तान’ का बवंडर जारी, 3 दिन की कमाई जान उड़ जाएंगे होश
- सुल्तान ने तोड़े 6 रिकॉर्ड, लेकिन अपनी ही फिल्म से रह गई पीछे
भारत में ग्रास 205 करोड़ नेट 142.62 करोड़ रुपए का बिजनेस
फिल्म ‘सुल्तान’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर ग्रास 205 करोड़ (नेट 142.62 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस पहले चार दिन में कर लिया है।
इंटरनेशनल मार्केट में कमाए 58 करोड़ रुपए
फिल्म ‘सुल्तान’ ने ओवरसीज मार्केट में भी जबरदस्त सफलता प्राप्त की है और पहले चार दिन में फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में 58 करोड़ की कमाई की है।
पहले पांच दिन का नेट बिजनेस हो सकता है 180 करोड़ रुपए
जहां तक फिल्म के नेट बिजनेस का सवाल है ‘सुल्तान’ पहले पांच दिन में 180 करोड़ की कमाई कर सकती है और रविवार का दिन कमाई के लिहाज से 'सुल्तान' के लिए बेहद खास है। फिल्म ने अपने पहले चार दिन में रिकार्ड तोड़ कमाई करते हुए फिल्म पहले ही 142.62 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
कुछ इस तरह रहा है फिल्म का नेट कलेक्शन
Day 1 : 36.54 करोड़ रुपए
Day 2 : 37.30 करोड़ रुपए
Day 3 : 31.50 करोड़ रुपए
Day 4 : 37.10 करोड़ रुपए
फिल्म ने चौथे दिन और अपने पहले शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ 37.10 करोड़ की कमाई करते हुए अपनी ही फिल्म 'बजरंगी भाईजन' के चौथे दिन के कलेक्शन 28.30 करोड़ रुपए को पीछे छोड़ दिया है।
क्या ‘बजरंगी-भाईजान’ और ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी 'सुल्तान'
गौरतलब है कि फिल्म ‘सुल्तान’ बुधवार 6 जुलाई को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन फिल्म ने उन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था जो ईद के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी हालांकि सलमान ओपनिंग डे की कमाई के मामले में शाहरुख की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए थे। ओपनिंग डे की कमाई के मामले में सलमान की ‘सुल्तान’ उनकी ‘बजरंगी-भाईजान’ से भी पीछे रह गई थी। लेकिन फिल्म ने पहले चार दिन में धांसू बिजनेस करते हुए नेट 142.62 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि क्या कुल कमाई के मामले में सलमान की 'सुल्तान', 'बजरंगी-भाईजान' और आमिर खान की फिल्म 'पीके' का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। गौरतलब है कि फिल्म 'पीके' के अभिनेता आमिर खान भी 'सुल्तान' देखने के बाद फिल्म की तारीफ करते हुए कह चुके है कि यह उनकी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।