नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के अभिनय से सजी फिल्म 'रेस 3' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दबंग खान को जबरदस्त एक्शन सीन्स करते हुए देखा जा रहा है। फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलिन फर्नाडिज, डेजी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला जैसे सितारे भी मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे है। बता दें कि यह फिल्म 2D और 3D में सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। वहीं दबंग खान के फैंस ने एक दिन पहले से ही इसकी टिकट बुक करना शुरू कर दिया था।
अब सलमान के फैंस के लिए टिकट बुक करना और आसान बनाने के लिए हम आपके सामने कुछ ऐसी बेवसाइट बताने जा रहे है जहां आप आराम से ऑनलाइट टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ इसे देखने कहां का रुख सकते हैं उसके बारे में भी हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।
Race 3
'Race 3' Film Duration:-
2 घंटे 46 मिनट
यहां से करें 'Race 3' टिकट बुक:-
ऑनलाइन आपको कई ऐसी साइट मिलेंगी जहां आप आसानी से फिल्म के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। जिनमें से कुछ इस तरह हैं-
- BookMyShow
- Paytm.com
- PayZapp
- MobiKwik.com
- Carnival Cinemas
Race 3
'Race 3' Show Time:-
वेव नोएडा: 12:15PM, 12:40 PM, 01:10 PM, 03:25 PM, 03:50 PM, 04:20 PM, 06:30 PM, 07:00 PM, 07:30 PM, 09:40 PM, 10:15 PM, 10:45 PM
Race 3
'Race 3' Movie Ticket Price:-
पीवीआर: सेलेक्ट सिटी वॉक, दिल्ली: 2000 रुपए
वेव नोएडा: यहां टिकट रेट 250 से लेकर 1150 रुपए तक हैं।
कार्निवल: अंसल प्लाजा, वैशाली: यहां 300 से 220 रुपए तक में आप टिकट खरीद सकते हैं।
कार्निवल: पैसिफिक मॉलस शाहदरा: 230 रुपए
कार्निवल: GIP: 270 रुपए
कार्निवल: मूवीवर्ल्ड, गाजियाबाद: 150 से 190 रुपए
डिलाइट सिनेमा, आसफ अली रोड: 85 से 175 रुपए
गगन सिनेमा, दिल्ली: 55 से 70 रुपए
Latest Bollywood News