9 साल बाद आज से छोटे पर्दे पर लौट रहा है सलमान खान का शो, 10 का दम
ये शो है अनुमान का, सलमान का और सारे हिन्दुस्तान का...
नई दिल्ली: सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं। हर साल सर्दियों में बिग बॉस बनकर छोटे पर्दे पर दर्शकों को अपने मोहपाश में बांधने वाले सलमान खान इस बार गर्मियों की छुट्टियों में दस का दम दिखाते नज़र आएंगे। दस का दम वो ही शो है जिसके माध्यम से सलमान ने आज से 10 साल पहले छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था हालांकि छोटे पर्दे पर उन्होंने ज्यादा वक्त बिग बॉस को होस्ट करते हुए निकाला है। पर अब सलमान लौट आए हैं करीब 9 साल बाद एक बार फिर सोनी टीवी पर दस का दम लेकर। "ये शो है अनुमान का, सलमान का और सारे हिन्दुस्तान का" इस टैगलाइन के साथ ये शो दर्शको के बीच लाया जा रहा है।
शो की टाइमिंग
ये सो चार जून से हर सोमवार और मंगलवार को रात 8.30 मिनट पर सोनी टीवी पर ऑनएयर होगा। एक बार फिर टीवी पर आपको सलमान अपने जाने माने स्टाइल में ''कितने प्रतिशत भारतीय" बोलते नज़र आएंगे।
केबीसी के बाद दूसरा सबसे बड़ा गेम शो माना जाता है
साल 2008 में सलमान खान के इस शो का पहला सीजन ऑन एयर हुआ था। इसके अगले ही साल 2009 में इस शो का दूसरा सीजन टीवी पर दिखाई दिया लेकिन इसके बाद करीब 9 साल बाद इस शो सीजन 3 टीवी पर ऑन एयर होने जा रहा है। इस सो की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये शो अमिताभ बच्चन के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति को बाद सबसे बड़ा गेम शो माना है।
एक एपिसोड के लिए सलमान को मिल रही है मोटी फीस
फीस देने के मामले में छोटा पर्दा बड़े पर्दे को भी पीछे छोड़ता दिखाई दे रहा है। खबर है कि सलमान को इस शो के एक एपिसोड के लिए पांच करोड़ रुपए बतौर फीस दिए जा रहे हैं। हालांकि सलमान इससे पहले बिग बॉस सीजन 11 के लिए प्रति एपिसोड 11 करोड़ रुपए भी हासिल कर चुके हैं।