सलमान खान ने शेयर की एक जरूरी तस्वीर, समझाया घर पर रहने वाला ही है सुरक्षित
सलमान खान जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें वो फैन्स को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही नए टैलेंट को मौके भी देंगे।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों परिवार के साथ पनवेल फॉर्महाउस में हैं, वहीं से सलमान खान सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं। सलमान अक्सर अपने सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करते हैं जिससे लोग इस वायरस को लेकर जागरूक हों। सलमान खान ने आज एक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है। सलमान ने बिल्डिंग की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दो फ्लोर दिख रहे हैं। एक फ्लोर की खिड़की में एक शख्स हाथ जोड़े बैठा है तो वहीं नीचे वाले फ्लोर की खिड़की पर एक शख्स नमाज पढ़ता दिख रहा है।
पोस्ट के साथ कैप्शन में सलमान ने लिखा है- उदाहरण सेट करते हुए।
ऐसा लग रहा है कि पोस्ट से सलमान खान समझाना चाह रहे हैं कि आप अपने घर पर रहिए तभी सुरक्षित रहेंगे और साथ ही वो ये भी सीख दे रहे हैं कि धर्म कोई भी हो वो हमें सुरक्षित रहने की सलाह ही देता है।
हाल ही में उन्होंने कोरोनावायरस ट्विस्ट के साथ साल 1989 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' के एक रोमांटिक सीन को रीक्रिएट किया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया।
सलमान खान ने 'मैंने प्यार किया' के इस सीन को दिया 'सैनिटाइजर' का ट्विस्ट
इससे पहले सलमान खान ने अपने फैन्स को समझाया था कि कोरोना वायरस से बचना है तो हाथ मिलाने की जगह नमस्ते कहिए।
सलमान खान लोगों की मदद के लिए भी सामने आए हैं। 25000 मजदूरों की मदद करने के बाद सलमान सन सिटी के अंदर काम करने वाली महिलाओं की मदद के लिए भी आगे आए हैं, जो हर रोज मेहनत कर अपना घर चलाती हैं। ऐसी करीब 50 महिलाओं को राशन पानी और घर का सामान सलमान की तरफ से जा रहा है। इंडिया टीवी ने जब सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने इस बात की पुष्टि की तो उन्होंने कहा- " हम सभी को पता है कि सलमान खान ने हमेशा ही जरूरतमंदों के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। हमें दिन भर कई फोन कॉल आते हैं और ऐसे में हमें इसकी जांच भी करनी पड़ती है इसलिए थोड़ा वक्त लगता ।'
सलमान खान शुरू करने जा रहे हैं अपना यूट्यूब चैनल
सलमान खान इस समय मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट की जगह पनवेल फार्महाउस में रह रहे हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं