'रेस 3' से भी बड़ी डिजास्टर साबित हुई आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'
सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' हिट नहीं हो पाई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का हाल 'रेस 3' से भी बुरा है।
नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। पहले दिन 50 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने की कमाई काफी घट गई है, क्रिटिक्स और दर्शक दोनों ने ही इस फिल्म को नकार दिया है। आमिर खान की फिल्म से पहले सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का भी यही हाल था। पहले दिन अच्छा कलेक्शन करने के बाद फिल्म की कमाई बिल्कुल घट गई। इस फिल्म के काफी मीम्स बने थे और सलमान का खूब मजाक उड़ा था। लेकिन क्या आप जानते हैं आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' सलमान खान की 'रेस 3' से भी ज्यादा बुरी फ्लॉप बन गई है।
जी हां, यह सच है।
- रेस 3 ईद के मौके पर रिलीज हुई थी, ईद शनिवार को थी इसलिए इस फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा नहीं मिल पाया है। वहीं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान गुरुवार को ही रिलीज हो गई थी। फिल्म को दिवाली की छुट्टी का फायदा तो मिला है, सैटरडे संडे का वीकेंड भी मिल गया।
- रेस 3 के टिकट के दाम ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से कम थे, सलमान की फिल्म के टिकट जहां 200-250 रुपये में थे वहीं, आमिर खान की फिल्म की टिकट के दाम 300-375 रुपये के करीब हैं।
- रेस 3 के स्क्रीन काउंट भी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के मुकाबले कम थे। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 5000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है, वहीं सलमान खान की फिल्म 4500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी।
- रेस 3 के पास कमाई करने के लिए सिर्फ 2 हफ्ते थे क्योंकि तीसरे हफ्ते राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू रिलीज हो रही थी, वहीं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के पास 3 हफ्ते हैं, अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म जो 29 नवंबर को रिलीज हो रही है उससे पहले ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के पास कमाई के मौके हैं।
- रेस 3 ने 7 दिन 145 करोड़ की कमाई की थी, वहीं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने सात दिन में महज 137.55 करोड़ की ही कमाई की है।
- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का बजट 300 करोड़ है वहीं रेस 3 का बजट 210 करोड़ था। रेस 3 ने 180 करोड़ की कुल कमाई की थी, उसे 30 करोड़ का नुकसान हुआ था, लेकिन ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कुल कमाई 200 करोड़ भी होना मुश्किल है, ऐसे में इस फिल्म को नुकसान 100 करोड़ से भी कहीं ज्यादा का होगा।
इतना सब होने के बावजूद फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है, फिल्म ने अब तक 137 करोड़ की कमाई ही की है। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का 200 करोड़ कमाना भी मुश्किल लग रहा है।
पहले ईद पर रिलीज रेस 3 और फिर दिवाली पर रिलीज ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने ये साबित कर दिया कि अगर फिल्म का कॉन्टेंट वीक है तो चाहे कोई त्यौहार हो या फिर सुपरस्टार खान्स की फिल्म, उसे डूबने से कोई नहीं बचा सकता है। वहीं नॉन हॉलीडेज पर रिलीज छोटे बजट और छोटे स्टार्स की फिल्म जिसमें कॉन्टेंट अच्छा रहा वो फिल्में सुपरहिट हुई हैं। एग्जाम्पल के तौर पर आप सोनू के टीटू की स्वीटी, राजी, स्त्री, अंधाधुन और बधाई हो को जोड़ सकते हैं। बड़े बजट की फिल्में जिसमें कॉन्टेंट अच्छा रहा उन्हें सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सका। बाहुबली 2 और संजू इसके उदाहरण हैं।
Also Read:
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शेयर की अपनी शादी की पहली तस्वीरें
सपना चौधरी को लड़कों ने किया परेशान, कार से उतारकर निकाली भड़ास, वीडियो वायरल