A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जोधपुर कोर्ट पहुंचे सलमान खान, 20 हजार का बेल बॉन्ड भर कर 3 मिनट में हुए रवाना

जोधपुर कोर्ट पहुंचे सलमान खान, 20 हजार का बेल बॉन्ड भर कर 3 मिनट में हुए रवाना

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को 19 साल पुराने अवैध हथियार रखने के मामले में जोधपुर ग्रामीण जिला एवं सेशन कोर्ट में पेश हुए। सलमान ने 20 हजार रुपये का बेल बॉन्ड भी भरा।

salman khan- India TV Hindi Image Source : PTI salman khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को 19 साल पुराने अवैध हथियार रखने के मामले में जोधपुर ग्रामीण जिला एवं सेशन कोर्ट में पेश हुए। सलमान ने 20 हजार रुपये का बेल बॉन्ड भी भरा। मात्र तीन मिनट में बेल बॉन्ड स्वीकार हो गया। सलमान के लिए जमानत उनके दोस्त राजकुमार शर्मा ने दी थी। राजकुमार ने 20 हजार रुपये का निजी बॉन्ड जमा किया। राजकुमार सलमान के व्यवसायिक साथी हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी। सलमान खान शुक्रवार को मुंबई से सीधा जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे वहां कोर्ट में पेश होने के तुरंत बाद मुंबई लौट गए।​

सलमान पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान 1988 में चिंकारा और काले हिरण को बंदूक से मार गिराया था। जिस हथियार से सलमान ने चिंकारा और काले हिरण को मारा था उस हथियार का लाइसेंस भी एक्सपायर हो गया था। सलमान पर कुल 4 मामले दर्ज थे। जिनमें 3 हिरण के शिकार से संबंधित थे। 2 मामलों की सुनवाई के दौरान सलमान को जेल भी जाना पड़ा था। निचली अदालत ने सलमान को 1 साल और 5 साल की सजा सुनाई थी। बाद में हाई कोर्ट ने अपर्याप्त सबूत का हवाला देते हुए सलमान को बाकी दोनों मामलों में बरी कर दिया। 

Latest Bollywood News