मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का लोगों को बसब्री से इंतजार है और आखिरकार फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट आउट हो गई है। 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर एक अक्टूबर को जारी किया जाएगा वहीं फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का लोगो तो पहले ही आउट हो चुका है साथ ही फिल्म के सेट्स की तस्वीरे दर्शकों में उत्साह लगातार पैदा कर रही हैं। इस साल 'बजरंगी भाईजान' से धूम मचाने वाले सलमान की इस फिल्म का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। 'प्रेम रतन धन पायो' से सलमान और सूरज बड़जात्या 16 वर्षो बाद दोबारा एकजुट हुए हैं।
ये भी पढ़ें- देखिए 'प्रेम रतन धन पायो' का पहला लुक जारी
पूर्व में सलमान ने कहा था कि 'मैंने 'प्रेम रतन धन पायो' से अपनी ईमानदारी और मासूमियत वापस लाने की कोशिश की है। इस फिल्म में सलमान के किरदार का नाम एक बार फिर प्रेम होगा। इससे पहले भी कई फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम रहा है।
फिल्म में सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वारा भास्कर और नील नितिन मुकेश भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दबंग खान जल्द है टीवी शो बिग बॉस को भी होस्ट करते हुए दिखेंगे।
Latest Bollywood News