A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'प्रेमलीला' गीत आउट: बजरंगबली के बाद अब भगवान राम को खुश करते सलमान

'प्रेमलीला' गीत आउट: बजरंगबली के बाद अब भगवान राम को खुश करते सलमान

नई दिल्ली- सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का पहला गाना ‘प्रेम लीला’आउट हो गया है और ये नवरात्र के सीजन को ध्यान में रखते हुए बिल्कुल फिट बैठता है। गाने के

सलमान खान की ‘प्रेम...- India TV Hindi सलमान खान की ‘प्रेम रतन धायो पायो’ का पहला गाना 'प्रेमलीला' आउट

नई दिल्ली- सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का पहला गाना ‘प्रेम लीला’आउट हो गया है और ये नवरात्र के सीजन को ध्यान में रखते हुए बिल्कुल फिट बैठता है। गाने के वीडियो में सलमान राम-लीला के मंच पर अपनी गायकी के जरिए कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान अपने निराले अंदाज में राम-लीला में अपनी ‘प्रेम’ लीला का तड़का डालते हुए दिख रहे है। इसी बीच सोनम कपूर से उनकी शादी का एक सीन भी गाने को आकर्षित बनाता है।

मस्ती और मजाक से भरा ये गीत जल्द ही इस नवरात्र के अवसर पर आपको जगह-जगह सुनने को मिलेगी जैसा की इसे देखने से लग रहा है। ये गाना सलमान के लिए फिल्म में परिचयात्मक गीत है। जहां इसमें हम सलमान को भगवान राम के लिए बोल गुनगुनाते देख रहे है वहीं अगर आपको याद हो तो उनकी पिछली फिल्म 'बजंरगी भाईजान' में दबंग खान रामजी के सबसे पूज्यनीय भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करते हुए दिख रहे थे। अब इसे इत्तेफाक कहेंगे या कुछ और?

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के साथ दोबारा काम करने पर तोड़ी चुप्पी

वैसे इस गीत के लिए निर्देशक सूरज बड़जातिया ने खास तौर पर गीतकार हिमेश रेशमिया से गुजारिश की थी कि वो इसे सलमान खान को ध्यान में रखकर बनाए। “प्रेम-लीला गीत ‘प्रेम’ की मासूमियत और हार्दिकता को दर्शाता है। मैं काफी खुश हूं गाने को देखकर और जिस तरह से इसे बनाया गया है”, बड़जातिया ने एक इंटरव्यू में कहा था।

प्रेम-लीला को अमन त्रिखा और विनीच सिंह ने गाया है वहीं इसमें म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है। गीत के मस्ती भरे बोल इर्शाद कामिल ने लिखे है।

हमें उम्मीद है कि फिल्म के ट्रेलर की तरह ये गीत  भी जल्द दर्शकों में लोकप्रिय होगा। अगली स्लाइड में देखिए पूरा गीत-

Latest Bollywood News