A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान खान ने बॉलीवुड में किए पूरे 30 साल, इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए फैंस को कहा शुक्रिया

सलमान खान ने बॉलीवुड में किए पूरे 30 साल, इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए फैंस को कहा शुक्रिया

  सुपरस्टार सलमान खान ने भारतीय सिनेमा जगत में तीन दशक पूरे कर लिए हैं और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने फैंस तथा शुभचिंतकों को देते हुए शुक्रिया कहा। 

salman khan- India TV Hindi salman khan

सुपरस्टार सलमान खान ने भारतीय सिनेमा जगत में तीन दशक पूरे कर लिए हैं और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने फैंस तथा शुभचिंतकों को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। इन दशकों में सलमान खान से बजरंगी भाईजान, दबंग, सुल्तान जैसी फिल्म देखकर लोगों के दिलों में अलग ही जगह बनाई है। 

सलमान ने 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में पहली बार वह मुख्य भूमिका में नजर आए। उन्होंने कहा कि कई उत्कृष्ट लोगों ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। 

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस और घरवालों ने मिलकर सलमान खान को दिया सरप्राइज

सलमान ने कहा, ''मैं अपने फैंस, शुभचिंतकों और उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया। हर अभिनेता के जीवन में सबसे महत्पूर्ण उसका फिल्मी सफर होता है और मेरा फिल्मी सफर छोटा न होकर बहुत मजेदार रहा है।''

Bigg Boss 13: एक्स-कंटेस्टेंट सनी लियोनी की होगी एंट्री, सेलिब्रेट करेंगी सलमान खान का बर्थडे

आपतको बता दें कि बीते शुक्रवार को सलमान ने अपना 54वां जन्मदिन मनाया। इतना ही नहीं उनकी बहन अर्पिता ने उन्हें दुनिया का सबसे खास तोहफा दिया। अर्पिता ने अपने भाई के जन्मदिन पर प्यारी सी बेटी आयत को जन्म दिया। 

सलमान खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'दबंग 3' अब भी बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई कर रही है। यह फिल्म करीब 150 करोड़ की कमाई तक पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ ही सलमान ऐसे एक्टर बन गए है जिनकी पूरी 15 फिल्म 100 करोड़ के आकड़ा को पार कर चुकी है। 

Latest Bollywood News